एक हजार बेटियों की शादी का संकल्प पूरा होने के बाद अब पांच हजार बेटियों की शादी कराएंगे समाज सेवी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

एक हजार बेटियों की शादी का संकल्प पूरा होने के बाद अब पांच हजार बेटियों की शादी कराएंगे समाज सेवी

सेवा ही धर्म के प्रमुख द्वारा लगातार की जा रहीं गरीबों की सेवा,

संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर ।सेवा के 25 वर्षों में सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 1000 कन्यादान की सेवा का संकल्प सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अब 5000 गरीब असहाय बेटियो के कन्यादान में सहयोग सेवा का संकल्प लिया जा रहा है । उक्त बातें सेवा ही धर्म के प्रमुख धर्मवीर सिंह बग्गा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही ।उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों सभी गरीब व असहाय जरूरतमदों को प्रतिदिन सुबह व शाम निःशुल्क लंगर की सेवा अनवरत जारी है। एवं पिछले 15 वर्षा में सैकड़ो लावारिश शवों तथा विशेष रूप से वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान संक्रमित शवों का अन्तिम संस्कार उनके रीति रिवाज से सेवा की जा रही है। सेवाहि धर्मा: टीम द्वारा असहाय व जरूरत मदों के लिए कपड़ा, जूता, चप्पल आदि दैनिक उपयोग की चीजें गत 15 वर्षों से नेकी की दीवार के माध्यम से निरन्तर सेवा की जा रही है।

उक्त सभी कार्य अभी तक बिना किसी संस्था अथवा ट्रस्ट के माध्यम से की जाती रही है लेकिन आगे सेवा जारी रखने के लिए अब 25 साल बेमिसाल सेवा के नारे के साथ सेवादारों की सहमति से सेवाहि धर्म:ट्रस्ट के पंजीयन करा लिया गया है। जिसके तहत आने वाले दिनों ने कई महत्वपूर्ण स्वास्थ सेवा को भी नया आयाम दिया जाएगा।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है