भीषण गर्मी में आमजनमानस को राहत पहुँचाने के लिये नारायण फ़ाउंडेशन की अनोखी पहल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भीषण गर्मी में आमजनमानस को राहत पहुँचाने के लिये नारायण फ़ाउंडेशन की अनोखी पहल

 

धूप और गर्मी से बचने के लिए सड़क के किनारे फल-सब्ज़ी विक्रेताओं, मोची,की दुकानों में वितरित किया गया बड़ा छाता

 

संवाददाता अम्बेडकरनगर ।जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था नारायण फ़ाउंडेशन ने इस भीषण गर्मी में आमजनमानस को राहत पहुँचाने के लिये एक अनोखी पहल की है। नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य के निर्देश पर संस्था ज़रूरतमंदों को 1100 बड़े छाते वितरित कर रही है। आज अकबरपुर में प्रथम चरण का शुभारंभ करते हुए 250 से ज़्यादा छातों के वितरण का कार्यक्रम संस्था की ओर से रखा गया। नारायण फ़ाउंडेशन के पदाधिकारी ज़िले में विभिन्न स्थानों पर सड़कों के किनारे फल-सब्ज़ी विक्रेताओं, मोची, व अन्य ज़रूरतमंदों को बड़े साइज़ के छातों का वितरण कर रहे हैं ताकि धूप से इनका बचाव हो सके।

इस वितरण कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण समिति के सदस्य श्री शुभम अग्रहरि ने कहा “ नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक श्री विवेक मौर्य के दिशा निर्देश में संस्था अंबेडकरनगर में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। इस वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए श्री विवेक मौर्य के निर्देशानुसार क्षेत्र के ज़रूरतमंदों को 1100 बड़े साइज के छातों के वितरण का निर्णय संस्था ने लिया है। आज इसके प्रथम चरण में लगभग 250 बड़े छातों के वितरण कार्यक्रम की शुरुआत हुई है। संस्था का लक्ष्य है कि सड़क के किनारे फल की दुकान, सब्ज़ी की दुकान, छोटे-छोटे अन्य दुकानदारों व ज़रूरतमंदों को यह छाते वितरित किए जाएँ ताकि उनका गर्मी व आगामी बारिश से बचाव हो सके। पूर्व में भी संस्था ने ज़िले में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस पुनीत कार्य के लिए नारायण फ़ाउंडेशन व उसके संरक्षक विवेक मौर्य बधाई के पात्र हैं।

इनसेट

नारायण फ़ाउंडेशन जनसेवा के क्षेत्र में अग्रणी ग़ैर सरकारी संस्थान हैं,मुख्यतःशिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छता,पर्यावरण पर करता हैं कार्य

नारायण फ़ाउंडेशन उत्तर प्रदेश में जनसेवा के क्षेत्र में अग्रणी ग़ैर सरकारी संस्थान है जो मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण व सामाजिक जागरूकता को बढ़ाने के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जैसे पिछड़े ज़िले में नारायण फ़ाउंडेशन के कार्यों को वहाँ की जनता का भरपूर आशीर्वाद व सराहना मिल रही है। नारायण फ़ाउंडेशन का प्लास्टिक मुक्त अभियान अंबेडकरनगर बहुत ही चर्चित अभियान है जिसके अन्तर्गत पूरे अम्बेडकरनगर ज़िले में 11000 जूट बैग बाँटे जा रहे हैं। प्राथमिक स्तर पर किसी भी छात्र को पठन सामग्री की कमी ना हो, उसकी शिक्षा में बाधा ना हो, अति ग़रीब बेटियों की शादियों में कोई अड़चन ना आए, क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े नारायण फ़ाउंडेशन इसके लिए कृतसंकल्पित है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है