भाजपा सरकार में जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को समय से मिल रहा लाभ:-एमएलसी
126 प्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण 41 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संवाददाता अंबेडकरनगर । जनपद के 126 प्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं 2023- 24 के स्वीकृति 41 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।अवगत कराना है कि मिशन रोजगार के अंतर्गत प्रदेश में 3077 नव चयनित/ प्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति पत्र वितरण एवं 173 करोड़ की लागत से 31 जनपदों में 1459 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाया गया।
माननीय एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के 126 प्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ 41 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान माननीय एमएलसी ने अपने उद्बोधन में कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को समय से दिया जा रहा है। उन्होंने 126 प्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बधाई दी तथा इसके लिए मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री जी के सोच का प्रतिफल है। साथ ही साथ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी प्रोन्नत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई दी गई।
इससे पूर्व सभी आए हुए अतिथियों, अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे मनोयोग से देखा गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सहायिका के रूप इनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। सीधे सीधा प्रसारण के दौरान एक लघु फिल्म दिखाया गया।इस दौरान मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, डीपीआरओ,सीडीपीओ तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा पत्रकार बंधु मौके पर उपस्थित रहे।