संदीप जायसवाल
टाण्डा अम्बेडकर नगर // सागौन के पेड़ की डालों की छंटाई करते समय बिजली के तार से छू जाने पर पेड़ से गिर कर घायल हुए 32 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के शव आने के बाद ग्रामीणों ने विवाद शुरू ही किया था कि पुलिस प्रशासन ने पहुंच कर मामले को शांत कर दिया।
घटना क्रम के अनुसार बीते 16 अक्टूबर को थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र के ग्राम केशवपुर में राम रत्न पुत्र दिनेश निवासी अपने ग्राम केशवपुर में वेद प्रकाश मिश्रा के घर पर लगे सागौन के पेड़ों की डालों की छंटाई कर रहा था कि पेड़ के ऊपर से गये बिजली के तार से छू जाने पर झटका लगने पर नीचे गिर जमीन पर गिर कर घायल हो गया था जिसका इलाज ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा था इलाज के दौरान रामरतन की मौत हो गयी जिसका शव घर पर आने से कोहराम मच गया ग्रामीणो ने विवाद करने की योजना बनाई की उसी समय सी ओ टाण्डा शुभम कुमार व थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर श्री निवास पांडेय मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और मामले को समझा बुझा कर शांत किया मृतक राम रत्न के शव को दफन किया गया है इस बीच परिजनों को प्रशासन की तरफ से 20 हजार रुपये, एक आवास व जमीन का पट्टा देने का आश्वासन दिया गया है।