थाना इब्राहिमपुर में जनसुनवाई के लिए 24 घण्टे अलग व्यवस्था
थानाध्यक्ष ने अपराध पर लगाया लगाम
संवाददाता अंबेडकरनगर। इब्राहिमपुर पुलिस द्वारा इन दिनों नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के कार्यशैली पर काम कर अपराध पर नियंत्रण करने के लिए हर सम्भव काम कर रही हैं। नवागत प्रभारी निरीक्षक ने अब जनसुनवाई के लिए 24 घण्टे लगातार व्यापक व्यवस्था कर रहे हैं।
*अब क्या है इनकी कार्यशैली*
नवागत प्रभारी निरीक्षक द्वारा अपराध पर नियंत्रण करने के लिए जनसुनवाई (हेल्प डेस्क) पर प्रतिदिन स्वयं जनता की समस्या सुनते हैं। दीपक सिंह रघुवंशी जब क्षेत्र के भर्मण पर होते हैं तो इस दौरान भी थाने पर एक उपनिरीक्षक फरियाद सुनने के लिए बैठा मिलेगा। मानना है कि जनता की फरियाद ज्यादा से ज्यादा सुना जाय जिससे अपराध पर नितंत्रण किया जा सके। अब फरियादी को जनसुनवाई के लिए प्रभारी निरीक्षक की अनुपस्थिति में एक उपनिरीक्षक हमेशा मौजूद मिलेगा जिससे कोई भी फरियादी ज्यादा समय थाने पर इंतजार न करें तत्काल प्रभाव से समस्या का निदान हो।
*चुनाव के मद्देनजर क्या है व्यवस्था*
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों पुलिस काफी सक्रिय नजर आ रही है,जहां पुलिस दिन रात क्षेत्र का निरीक्षण कर रही तो वहीं हर छोटी बड़ी घटनाओं पर बारीकी से निगरानी रख रही हैं।
*अपराधी क्षेत्र छोड़कर चले जाए*
नवागत प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी द्वारा लगातार चेतावनी जारी की जा रही हैं कि थाना क्षेत्र में अगर कानून व्यवस्था पर कोई बट्टा लगाएगा तो वह बक्शा नही जाएगा।
*दलालों का जमावड़ा खत्म हुआ*
इन दिनों थाने पर दलालों के जमावड़े न के बराबर दिख रहा है दीपक सिंह रघुवंशी द्वारा थाने का प्रभार लेते ही चेतावनी दी थी कि दलाल दिखई न पड़े जिसके बाद से दलालों की दलाली बन्द नजर आ रही है।
*क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील*
प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के द्वारा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि हमारे पर्सनल नंबर पर कोई भी समस्या हो तत्काल अवगत कराएं। पुलिस सहायता 10 मिनट के अंदर आपके लिए उपलब्ध रहेगी दिन हो या रात कहीं पर भी कभी भी कोई भी समस्या हो तत्काल अवगत कराए पुलिस आपके लिए हर संभव मदद करने के लिए खड़ी है। कानून व्यवस्था को बनाये रखें।