•••तो क्या अवैध आरा मशीनों पर नहीं होंगी कार्यवाही
वन विभाग की मिलीभगत से संचालित हो रहे आरा मशीन
साहब की मेहरबानी का नतीजा भ्र्ष्टाचार चरम पर हरे भरे पेड़ो पर जहां आरा मशीन चल रही तो वहीं अवैध आरा मशीनों पर भी कार्यवाही करने से कतराते हैं वह विभाग के अधिकारी कर्मचारी मजे की बात तो यह है कि कमीशन के खेल में उच्चाधिकारियों तक नहीं पहुँचता सब्जी दाल का पैसा तो अवैध आरा मशीन पर पहुंच कर अवैध कटान की लकड़ी को सीज करने जुर्माना लगाने की धमकी दी जाती हैं।
साहब को नगद नारायण करो तब तो ठीक है नहीं तो फिर साहब कानूनी कार्रवाई करने से बाज नहीं आएंगे इस समय पर माफियाओं के द्वारा लगातार हरे-भरे पेड़ों को काटकर गिरा दिया जा रहा है, बुधवार की देर शाम देखने को मिला कि वन माफिया जिब्रील के द्वारा कई टालिया में भरकर हरे-भरे पेड़ को लेकर जाया गया वन विभाग देखती रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की सूत्रों की माने तो सब को पैसे की जरूरत है ज्यादा इसीलिए हरे-भरे पेड़ों पर आरा चलवा देते हैं, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी के ऑडियो के मुताबिक वन माफियाओं से मिली भगत का मामला सामने आया पैसे को लेकर एक ऑडियो वायरल के अनुसार जहां वन विभाग के छोटे कर्मचारियों के द्वारा पैसा ले लिया गया उच्च अधिकारियों तक पैसा नहीं पहुंचा तो वह वन माफिया पर जुर्माना करने के लिए फोन कर बताते हैं कि आकर मिल लो नहीं तो फिर जुर्माना काट दिया जाएगा आखिर फोन करने का क्या मतलब रहा
क्या है मामला
ज्ञात हो अंबेडकर नगर जनपद के विकासखंड टांडा अंतर्गत वन विभाग महुआरी अंतर्गत वन माफिया के द्वारा लगातार हरे भरे पेड़ों पर आरा मशीन चलाया जा रहा है, वन माफिया खुलेआम हरे भरे पेड़ काट दे रहे हैं,लेकिन सबकुछ देखने के बाद भी वन विभाग कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही हैं।
क्या है ऑडियो टेप की हकीकत
एक आडियो के मुताबिक वन रेंजर आरपी सिंह द्वारा वन माफिया से बात करते हुए कहा जा रहा है कि आकर मिल लो पेड़ पर जुर्माना कटेगा वन माफिया द्वारा बताया गया कि साहब आपके विभाग को पहले ही खर्च दे दिया है अब कहा से दे पैसा देने के बाद भी दस हजार रुपए का जुर्माना दे।
वहीं वन माफिया के द्वारा एक बातचीत में यह भी है कि वन वन विभाग के अधिकारी को पैसा देने व अधिकारी के द्वारा औऱ पैसे की डिमांड करते हुए कहा जा रहा है कि मैं तो जबाब दे दूंगा लेकिन तुम लोग बेकार हो हजार पांच सौ रुपये के लिए मेरी इज्जत नीलम कर रहे हो।योगी सरकार में भ्र्ष्टाचार पर कोई पकड़ नहीं हो रही जनता त्राहि त्राहि कर रही हैं वह माफिया हरे भरे पेड़ो को काट रहे है लेकिन विभाग हैं कि कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं, जिब्रील जैसे वन माफिया खुलेआम पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे है। वही वन रेंजर आर पी सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि ये सब बाते निराधार हैं। पेड़ो की कटान पर जुर्माना भरना पड़ता हैं।