घटिया सामग्री से बनाया जा रहा विजय ग्रामीण सेवा समिति द्वारा कूड़ेदान डसबिन ग्राम प्रधान और सचिव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

घटिया सामग्री से बनाया जा रहा विजय ग्रामीण सेवा समिति द्वारा कूड़ेदान डसबिन

ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया जा रहा कूड़ेदान

संवाददाता भीटी अंबेडकर नगर । तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बनगांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2023- 24 के अंतर्गत विजय ग्रामीण सेवा समिति के द्वारा डसबिन यानी की कूड़ेदान बनाया जा रहा है जिसका पैसा करीब 8 लाख रुपया पहले से ही भुगतान कर दिया गया है लेकिन जिस तरीके से कूड़ेदान बनाया जा रहा है बिल्कुल घटिया सामग्री से पीले ईट से और सरकारी तालाब पर बनाया जा रहा है जो की पूर्णतया अवैध है भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम प्रधान और सचिव की मिली भगत से यह काम कराया जा रहा है यहां का ग्राम पंचायत अधिकारी राम बलराम के ऊपर कई बार भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है इसके ऊपर सेक्रेटरी रहते हुए अधूरा पंचायत भवन बनाकर लाखों रुपए की हेरा फेरी में अहिरौली थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है लेकिन पुलिस की शिथिलता के कारण आज भी बचत चला आ रहा है ऐसी स्थिति में इसके अधिकारी इसको कहां तक बचाते हैं यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है