लोक सभा चुनाव में होगी स्कूली वाहनों की शत्-प्रतिशत उपलब्धता :-डीएम
आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न
संवाददाता अंबेडकरनगर। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु स्कूली वाहनों की शत्-प्रतिशत उपलब्धता एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिन विद्यालयों की स्कूली बसे ऑफरोड हैं उनकी बैट्री, इंजन/वॉडी में आंशिक कमियां है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पूर्व विद्यालय प्रबन्धन उनकी मरम्मत कराकर निर्वाचन हेतु उपयुक्त दशा में चालक सहित वाहन उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।स्कूली वाहन चालकों के चरित्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस के सत्यापन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पॉट एवं सुधारीकरण की प्रगति पर चर्चा।सडक सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु विचार-विमर्श तथा जनपद में जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से जीरो फैटिलिटी लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मॉडल सेफ रोड के चयन पर विचार-विमर्श किया गया। तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बसों के मालिकों निर्देश देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपने बसों को पूर्व से ही मेंटेन करा ले जिससे चुनाव के समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी, एआरटीओ,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी, वाहनों के मालिक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।