मां सीता का रुप धारण कर छात्रा ने वाटिका में किया वृक्षारोपण
कॉलेज ऑफ नर्सिंग राजकीय मेडिकल कॉलेज में भारत अंतरिक्ष सप्ताह का हुआ आयोजन
संवाददाता अंबेडकरनगर । श्री राम प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के होने उपलक्ष में कॉलेज ऑफ नर्सिंग राजकीय मेडिकल कॉलेज में भारत अंतरिक्ष सप्ताह द्वारा मां सीता का किरदार कर रही श्रेया ने वाटिका में वृक्ष लगाकर किया एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रिंसिपल डॉ ई भास्कर राज ने भगवान श्री राम के जीवन के संघर्ष को छात्रों को बताते हुए कहा की यदि राम अयोध्या में रहते तो सिर्फ एक राजकुमार ही रह जाते वह जंगल जंगल भटके और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बनकर लौटे ।
नर्सिंग कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर हेमंत कुमार ने श्री राम जी के लोगो साथ लेकर चलने की बात बताई जिसमे उन्होंने कहा घर से निष्कासित एक राजकुमार ने अपनी अकुशल सेना से तीन बार दुनिया का विजेता रावण को उसके घर में पराजित कर उसका अभिमान खत्म किया
द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे मित्र नरेंद्र पटेल बताया भगवान स्वयं कष्ट सह सकते हैं लेकिन उन्हें जो प्रेम करे उसे कष्ट हो ये श्री राम जी को स्वीकार नही है ।