ग्राम सचिवों ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौप कर लगाई उत्पीडन रोकने एवं न्याय की गुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ग्राम सचिवों ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौप कर लगाई उत्पीडन रोकने एवं न्याय की गुहार

 

संवाददाता अम्बेडकरनगर। ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की आकस्मिक बैठक विकासखंड-अकबरपुर के सभागार में शुक्रवार को की गई। जिसमें ग्राम सचिवों के उत्पीडन रोके जाने पर विचार कर प्रमुख समस्याओं के समाधान की माॅग की गई। बैठक की अध्यक्षता गंगाराम गुप्ता एवं कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार सिंह महामंत्री-समन्वय समिति द्वारा किया गया।बैठक के बाद समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर समस्याओ से अवगत कराया गया।जिसमें सचिवों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट व निलंबन की  कठोर कार्यवाही का विरोध किया गया,जबकि शासनादेश के अनुसार सर्वप्रथम नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा विभागीय जांच के उपरांत कार्यवाही का प्रावधान है।यदि कोई आर्थिक क्षति हुई है तो उसकी रिकवरी किया जाना उचित है,प्रथम सूचना रिपोर्ट के माध्यम से ग्रामसचिवों में भय व्याप्त होता एवं पुलिस विभाग द्वारा दोषमुक्त करनें के नाम पर दोहन व शोषण किया जाता है। जनपद में ग्राम पंचायत सचिव शासन के समस्त अभियान के क्रियान्वयन वेतन से करने को बाध्य हैं, इसके लिए न तो जनपद स्तर से कोई बजट है न ही भुगतान का कोई निर्देश है।इसमें किसी प्रकार की कमी सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही का विषय बनती है एवं परोक्ष रूप से सचिव निरंतर तनावपूर्ण ढंग से कार्य करने को विवश है लाभार्थी परक योजनाओं आवास, शौचालय में जनपदीय अपेक्षा के अनुरूप शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति क्रम में दबाव बनाकर प्रगति कराई जाती है जबकि धनराशि लाभार्थी के खाते में प्राप्त होती है। लक्ष्य प्राप्ति ना होने पर दंडात्मक कार्रवाई लाभार्थी पर न होकर सचिव ग्राम पंचायत के ऊपर की जाती है जो सर्वथा अनुचित है।गोवंश आश्रय स्थल के ग्राम पंचायत सचिव के यहां किसी पशुचिकित्साधिकारी द्वारा मृतक पशु का पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है एवं मृतक पशु के अन्तिम संस्कार हेतु धनराशि की कोई व्यवस्था नहीं है।ग्राम पंचायत सचिव एकतरफा कार्यवाही व संवादशून्यता से आहत हैं एवं तनावपूर्ण वातावरण में कार्य करने को विवश हैं। ग्राम पंचायत सचिव संगठन से समस्या समाधान हेतु शासनादेश के अनुसार मासिक वार्ता कर समाधान का आश्वासन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिया गया उनके द्वारा यह भी बताया गया की जो कर्मचारी योजनाओं में पूरी निष्ठा के साथ प्रगति करेंगे हमारे द्वारा उन सभी को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भी दिए जाएंगे संगठन को आपसी बातचीत से सभी समस्याओं के हल करने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया। जनपद के सभी ग्राम सचिव को व्यक्तिगत विभागीय पहचान पत्र जारी करने की मांग का त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शीघ्र ही पहचान पत्र जारी करने की बात कही।बैठक में समन्वय समिति के संरक्षक सूर्यभान सिंह, मयंक चतुर्वेदी, बांकेलाल मौर्य, मित्रसेन यादव, सुनील दुबे, अतुल कुमार सिंह, हरिशंकर वर्मा, रामजीत शास्त्री, इंद्रसेन, राम प्रताप, रविंद्र चौधरी,सुनील कुमार सोनकर,राजीव वर्मा, इंद्र कुमार,राकेश कुमार सिंह व सभी विकास खंड से ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है