*ऑउट सोर्सिंग स्वास्थ्य संविदा कर्मी मानदेय नहीं मिलने से परेशान
आलापुर की लोकप्रिय पूर्व विधायक ने भी डीएम से मिलकर उठाया मुद्द्दा मिला कोरा आश्वासन
सभी का भुगतान जनवरी माह में ही करने का निर्देश दिया गया है नहीं तो होगी कार्रवाई:सी एम ओ
अपने हक की आवाज उठाने वाले कर्मियों को दिखाया जाता है बाहर का रास्ता
अम्बेडकर नगर। जनपद में लगभग सभी सीएचसी और पीएचसी में तैनात कोविड कर्मियों और ऑउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों का मानदेय उच्चाधिकारियों की उदासीनता के चलते कंपनियां समय से भुगतान नहीं कर रही हैं। अकबरपुर,आलापुर, कटेहरी जहांगीरगंज,कटेहरी ,जलालपुर व टांडा में तैनात आउट सोर्सिंग अवनि परिधि कंपनी व गोयर कंपनी के कर्मचारियो के पिछले 6से11 माह तक का वेतन नहीं मिला है।सीएचसी व पीएचसी पर तैनात आउट सोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन का पिछले 11 महीने से प्राप्त नहीं हुआ है । कर्मचारियों ने बताया कि सभी कर्मचारी अपने कार्य को सुनिशचित रूप से निर्वाहन कर रहे है। इसके साथ-साथ कई बार अंत प्रकरण को लेकर हमलोग अम्बेडकर नगर CMO और जिलाधिकारी अविनाश सिंह को भी अपनी समस्या बताया लेकिन कोई सुनवाई नही हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन न मिलने से परिवार की जीविका चलाने में समस्याएं आ रही हैं। कर्मचारियों ने बताया कि केवल उन्हें गोल-गोल घुमाया जाता है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। आखिर कैसे होगा समस्या का समाधान ।
क्या बोले थे सीएमओ
मामले को लेकर जब सीएमओ अम्बेडकरनगर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया है और संबंधित को चेतावनी भी दी है कि सभी कर्मचारियों का भुगतान 2 से 3 दिन के अंदर कर दें वरना कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि भुगतान जनवरी के अंदर में ही कर दिया जाएगा।
लेकिन 2 से 3 दिन कहने के बाद भी 20 दिन बीत गए भुगतान नहीं हुआ भुगतान न होने के कारण तैनात कर्मचारी के परिवार की जीविका चलाने में समस्याएं आ रही हैं। लेकिन यक्ष प्रश्न है कि जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से मुंह क्यों मोड़े हुए हैं।