जनता के बीच गड़बड़ छवि वाले मंडलध्यक्षो पर क्यों मेहरबान हैं भाजपा जिला संगठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तो क्या जनता के बीच में खराब छवि वाले मंडलअध्यक्षों के साथ चुनाव लडेगी भाजपा

लोक सभा क्षेत्र के कटेहरी विधान सभा को छोड़ कर सभी विधान सभा में बदले गए मण्डल अध्यक्ष

मंडलध्यक्षो की खराब कार्य शैली का नतीजा विधान सभा चुनाव में भुगत चुकी हैं भाजपा

फिर ऐसे मंडलध्यक्षो पर क्यों इतनी मेहरबानी दिखा रहा भाजपा संगठन

कोई थानों की दलाली से हुआ बदनाम तो कोई ग्राम पंचायत का पैसा डकार कर सचिव और प्रधान को भेजवा चुका हैं जेल

मंडलअध्यक्षों के कारनामें को जान कर भी आंखों में संगठन ने बाध रखी हैं पट्टी

 

संवाददाता अंबेडकरनगर।तो क्या जनता के बीच में खराब छवि वाले मंडलअध्यक्षों के साथ लोक सभा का चुनाव फतह करना चाहती हैं भाजपा। यदि ऐसा हैं तो इसकी एक नजीर भाजपा जिलासंगठन को वर्ष 2022 में हुए विधान सभा चुनाव से सीख ले लेनी चहिए। इस बात की चर्चा जनपद में इस लिए हैं कि नवागत जिलाध्यक्ष ने कमान संभालने के बाद लोक सभा 2024 को फतह करने के लिए क्षेत्र के सभी विधान सभा में समय सीमा पूरा होने के बाद मंडलध्यक्ष पद पर कार्यरत रहें मंडलध्यक्षो को चेंज कर नए चेहरों को कमान सौंपा हैं। लेकिन वहीं लोक सभा क्षेत्र के कटेहरी विधान सभा में कार्य कर रहे पुराने मंडलध्यक्षों को नही चेंज किया गया। जब कि कहीं न कहीं इन मंडलध्यक्षो पर तमाम आरोप प्रत्यारोप भी हैं। विकास खंड कटहरी लेकर थानों तक इन लोगों की स्थिति क्या हैं किसी से छिपी नहीं हैं। वहीं कटहरी क्षेत्र के एक मंडल अध्यक्ष ने अपने शासन और सत्ता की धमक पर ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को धमका कर स्वच्छता मिशन के तहत बन रहें शौचालय को खुद ठेका लेकर बनाने का काम ले लिया। शौचालय का पैसा लाभार्थियों के खाते से निकलवा कर डकार गया। शौचालय निमार्ण भी पूर्ण नही हुआ। जिसके कारण प्रधान और सचिव के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही भी हुई। जिसको लेकर विधान सभा कटेहरी के ग्राम प्रधानों में काफी रोष व्याप्त था। प्रधानों ने अपना रोष वर्ष 2022 के चुनाव में निकालते हुए फूल को सूखा करते हुए साईकिल के पहिए को चला कर विधान सभा में पहुंचा दिया। इतनी खराब कार्य शैली का नतीजा विधान सभा चुनाव में भुगतने के बाद अभी भी लुटिया डुबोने वाले मंडलध्यक्षो पर विधान सभा कटहरी के नेता जी से लेकर पूरा जिला संगठन मेहरबान हैं। आखिर ऐसे मंडलध्यक्षो पर इतनी मेहरबानी दिखाने की भाजपा संगठन को कौन सी वजह हैं।कोई थाने की दलाली से बदनाम हैं तो कोई ग्राम पंचायत का पैसा डकार कर सचिव और प्रधान को जेल भेजवा कर जनता के बीच में भाजपा की लुटिया डुबोई हैं। दबे जुबान से इस बात की चर्चा पूरे विधान सभा क्षेत्र में हैं कि कहीं पूर्व की हालत लोक सभा में भी न हो जाए। इतना सब कुछ जान कर भी आंखों में संगठन ने  पट्टी क्यों बाध रखी हैं। ये एक बड़ा सवाल हैं।

जनता के साथ मेहनत और पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं में भी हैं आक्रोष

स्वच्छ छवि और ईमान दार कार्यकर्ताओ को ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि जब ऐसे ही लोगो को मौका मिलता रहेगा तो जनता ऐसे लोगों को कभी अपने दरवाज़े पर फटकने नहीं देगी। और हम लोग भी इसका नतीजा चुनाव में दे देंगे। जिला पंचायत सदस्य का टिकट मांग रहें एक नेता ने कहा कि अभी गांव चलो अभियान में हम लोग किसी गांव में गए थे वहां की जनता खुलेआम मंडलध्यक्ष को गालियां दे रहीं थी।किसी तरह समझा बुझाकर हम गांव से वापस निकले। यदि पुराने मंडलध्यक्ष ही रहेगें तो कटेहरी क्षेत्र में कही यह मनमानी भारी न पड़ जाए।कई कार्यकर्ताओ ने फोन पर वार्ता करते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता में इन लोगों द्वारा किए गए के कृत्यों का काफी विरोध हैं जिसका नतीजा चुनाव में दिखेगा।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है