भव्य कलश यात्रा के साथ शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ प्रारम्भ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

भव्य कलश यात्रा के साथ शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ प्रारम्भ

अम्बेडकरनगर। जिले की विधानसभा आलापुर अंतर्गत ग्रामसभा कल्यानपुर के प्राचीन काली माता मंदिर परिसर में एक सप्ताह तक चलने वाली शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का श्रीगणेश विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा से हुआ।

ज्ञातव्य है कि थाना राजेसुलतानपुर अंतर्गत उक्त ग्राम कल्यानपुर के वासियों ने क्षेत्रीय जनमानस के सहयोग से एक भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया है।जिसमें अयोध्या के श्रीराम मंदिर की ही तरह प्राचीन नागर शैली की वास्तुकला का सुंदर प्रयोग करते हुए पंचदेवों की भी मूर्तियों के प्राणप्रतिष्ठा हेतु 25 फरवरी तक चलने वाली शिव प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ का आयोजन किया है।जिसके क्रम में हाथी घोड़ों और गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गयी।यात्रा शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर शाहबुद्दीनपुर,केदरुपुर,जल्लापुर,गिरैया बाजार, हज्जीपुर, नरवापिताम्बर,सकाशीपुर होते हुए पौराणिक राजा मोरध्वज के किले के समीप पुण्यसलिला सरयू नदी के पावन तट तक होते हुए करौंदी रामदिनसिंघ,इशाहकपुर होते हुए अपने गंतव्य को पहुँची।

इस बाबत कलशयात्रा के आयोजन मंडल के प्रधान सदस्य रविप्रकाश तिवारी,कृपाशंकर तिवारी व पूर्व प्रधान अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि सप्तदिवसीय महायज्ञ में मुख्य ज्ञागिक आचार्य पण्डित रामनरायन मिश्र व काशी के शीर्षस्थ वैदिक आचार्य हैं।जो प्रत्येक दिन अपराह्न में शिव महापुराण का प्रवचन भी करेंगे।

आयोजनकर्ताओं ने क्षेत्रीय जनमानस से अधिकाधिक संख्या में पधारते हुए रसामृत पान करने का आह्वाहन किया है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है