फीस बकाया होने के कारण विद्यालय ने छात्र का नही दिया प्रवेश पत्र,डीएम से छात्र ने मांगी न्याय
अयोध्या मार्ग पर स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल का हैं मामला डीएम डीआईओएस को दिया जांच का आदेश
छात्र का जीवन बर्बाद करने में जुटा विद्यालय प्रशासन बीस हजार लेने के बाद भी नहीं दिया प्रवेश पत्र
संवाददाता अंबेडकरनगर।कक्षा पांच से ही एक ही विद्यालय में पढ़ाई कर रहें छात्र के पास पूरी फीस का पैसा जमा न होने के कारण विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने छात्र को प्रवेश पत्र ही नहीं दिया। जिसके कारण छात्र परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जा पाया। और हिंदी का पेपर छूट गया। पैसा न जुटा पाने के कारण छात्र का रो रोकर बुरा हाल है। सुबह से ही परीक्षा देने के लिए परेशान छात्र कभी विद्यालय का चक्कर लगा रहा हैं तो कभी परीक्षा केंद्र का चक्कर लगाते हुए थक हार मान लिया। कहीं से उम्मीद नहीं जगी तो छात्र ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय व विद्यालय प्रशासन के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है।पीड़ित छात्र आजम खान पुत्र अशफाक खान ग्राम मदनगढ थाना अहिरौली ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा हैं कि प्रार्थी ग्लोबल विजडम स्कूल ऑफ एजूकेशन (निकट 50 नं0 ट्यूबेल, अरियौना, (सीहमई कारीरात) नामक विद्यालय मे सी०बी०एस०सी०बोर्ड की 12वीं कक्षा का छात्र है, प्रार्थी की फीस बकाया थी जो पिता जी की मालीहालत ठीक न होने के कारण विद्यालय में जमा नहीं कर सका था। छात्र ने आज विद्यालय मे बीस हजार रूपये चेक के माध्यम से जमा किया फिर भी छात्र को प्रवेश पत्र नही दिया गया। आज नियत बोर्ड हिन्दी विषय की परीक्षा में सम्मिलित नही होने दिया गया, काफी चिरौरी मिन्नत करने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र को गालियां देते हुए विद्यालय से भगा दिया गया। जिससे छात्र की अपूर्णनीय शैक्षिक क्षति हो रही है। विद्यालय प्रशासन द्वारा शिकायत करने पर जीवन बर्बाद कर देने की धमकी दी जा रही है। प्रार्थी को12 वीं की परीक्षा दिलाते हुए विद्यालय प्रशासन के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की हैं।
इनसेट
वहीं जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने छात्र से वार्ता करते हुए कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक को बोल दिया हूं जाओ उनसे मिल लो पूरी बात बताओं विद्यालय प्रशासन के खिलाफ़ कार्यवाही होगी। प्रशासन आप के साथ हैं।