दुबई में पेंटर की नौकरी की जगह नौ महीने किया हेल्फर का काम, नहीं मिली पेंटर की नौकरी
दुबई की कंपनी में काम दिलाने के नाम पर पेंटर से ठगी करने वाले आरोपी के विरूद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर। खाड़ी देश के दुबई की कंपनी मे काम दिलाने के नाम पर पेंटर से 80 हजार रूपये ठगी करने व रूपये वापस मांगने पर गाली तथा जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के आदेश पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने अमानत मे खयानत व गाली जान से मारने की धमकी देने की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवहट का है।
देवहट गांव के निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र राम नेवल जो वाल पेंटिंग का मिस्त्री है।जितेंद्र कुमार विदेश जा कर वाल पेंटिंग का काम करना चाहता था। इसी बीच उसे एक व्यक्ति के माध्यम से थाना अहिरौली क्षेत्र के ग्राम दरवन निवासी सुरेश कुमार से भेंट हुई।
सुरेश कुमार ने 80हजार रूपये लेकर दुबई की कंपनी मे काम और बीजा दिलाने के नाम पर जितेंद्र कुमार से लिए और कुछ दिनों के बाद टूरिस्ट बीजा दिला दिया। टूरिस्ट बीजा पर जितेंद्र कुमार दुबई गया। जितेंद्र कुमार को जिस कम्पनी मे भेजा वह नाली सड़क बनाने का काम करती थी।कम्पनी ने हेल्पर के काम मे लगा दिया। उसे पगार भी बहुत कम मिलती थी। इधर सुरेश कुमार से बात करने पर उसे जितेंद्र कुमार से कहा कि इंतजार करो। इंतजार करते करते 9माह का समय बीत गया जितेंद्र कुमार को वाल पेंटिंग का काम नहीं मिला। जितेंद्र कुमार किसी तरह स्वदेश लौट आया। सुरेश कुमार से बात करने पर उसने गाली व जान से मारने की धमकी दिया।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर धारा 406,504,506 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गयी है।