किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं महिलाएं:- पुष्पा पॉल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं महिलाएं:- पुष्पा पॉल

नारी संघ अगुआ लीडर एवं स्टॉफ का मानवाधिकार, संवैधानिक अधिकार, एवं जेंडर पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

संवाददाता अम्बेडकर नगर । विकासखंड जलालपुर के आजनपारा ग्राम पंचायत कार्यालय पर जन शिक्षण केंद्र कुटियवा  द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के तत्वाधान में नारी संघ अगुआ लीडर एवं स्टॉफ का मानवाधिकार, संवैधानिक अधिकार, एवं जेंडर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।

परियोजना समन्वयक राम स्वरुप नें प्रशिक्षण के दौरान जानकारी देते हुए कहा की संविधान के बिना भारत जैसे विशाल गणराज्य की कल्पना करना असंभव होगा। आज संविधान के द्वारा ही हमारा देश चल रहा है, बिना संविधान के मानवाधिकार की कल्पना असंभव होगी, संविधान है तो देश है,। कार्यकर्ता रामहित ने संविधान के द्वारा प्राप्त मौलिक अधिकार, समानता, समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व और न्याय, के बारे में जानकारी प्रदान किया गया, एक व्यक्ति क्या मौलिक कर्तव्य है उसके बारे में विस्तार से चर्चा किया गया । श्रीमती पुष्पा पाल जी नें जेंडर के बारे में समझाया और जानकारी प्रदान किया गया और बताया की यह हमारी और समाज की सोच होती है जो पुरुष और स्त्री में भेदभाव करता है। आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं कमजोर नही है सभी क्षेत्रो  में महिलाएं पुरुष के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चल रहीं है, बिना संविधान के देश, और महिलाओ किया भागीदारी के बिना देश में विकास किया कल्पना नही किया जा सकती है। अगुवा लीडर रंजना जी ने संगठन गीत लहर लहर लहराय हो नारी संघ का झंडा के माध्यम से बहनों को संगठन के प्रति जागरूक किया गया। लीडरों द्वारा हर हाथ को काम दो काम के बदले दाम दो, सरकार हमारी आपकी नहीं किसी के बाप की नारी संघ जिंदाबाद, महिला सम्मान जिंदाबाद।

इसके बाद सभी बहनो ने चार्ट पेपर पर संविधान, और जेंडर के बारे में प्रस्तुतिकरण किया गया। सामुदायिक कार्यकर्त्ता पुनीता लेखाकार सिद्धार्थ जी बी आर सी हेमलता और नारी संघ अगुवा बहनो में बदामा इंद्रावती ,पूनम,उर्मिला, रेखा,गीता,मिथलेश चमन, रंजना,कंचन, गीता, सरिता, चंद्रावती,शुशीला आदि नारी संघ कि बहनें उपस्थिति रहीं ।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है