कूड़ा दान बनने से पहले ही निकल गया भुगतान, डीएम ने जांच कर कार्यवाही करने का दिया आदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

कूड़ा दान बनने से पहले ही निकल गया भुगतान, डीएम ने जांच कर कार्यवाही करने का दिया आदेश

जेल में बंद अपराधी के नाम से भी कर दिया गया भुगतान

संवाददाता भीटी अंबेडकरनगर । भीटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत शैलेंद्र कुमार सिंह पुत्र हौसला प्रसाद सिंह निवासी बनगांव थाना भीटी ने जिला अधिकारी को बताया है कि हमारे गांव में तालाब की जमीन पर कूड़ा दान बनाया जा रहा है जिसका भुगतान करीब 8 लाख रुपया बनने से पहले ही निकाल लिया गया है और उक्त बिल्डिंग तालाब गाटा संख्या 2491 में निर्माण शुरू किया गया है जबकि तालाब की भूमि पर निर्माण किया जाना विधि विरुद्ध है परंतु ग्राम प्रधान मनमानी तरीके से सरकारी धन व भूमि का दुरुपयोग कर रहे हैं गांव के सनी सिंह उर्फ डब्बू 275 / 20 /23 /से 3/25 के अधिनियम दिनांक 2/ 10/ 20 23 से 15/ 2/ 2024 तक जेल में बन्द थे उनके नाम से भी मजदूरी का भुगतान किया गया है इस प्रकार उचित जांच कर करवाई करने की मांग जिला अधिकारी से की है जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से जांच कर कर प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उप जिला अधिकारी को आदेश दिया है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है