स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चल कर युवा बने देश की ताकत :- त्रयंबक तिवारी
पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने अटल भवन में युवा संवाद सम्मेलन किया आयोजित
संवाददाता अंबेडकर नगर । पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में युवा संवाद सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी,अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा और संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री रमेश यादव ने किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी का स्वागत पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने बुके भेंट कर किया।
युवा संवाद सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में देश के युवाओं की उम्मीदों और आकांक्षाओं का ध्यान रखने के लिए मनाया जाता है। इसी दिन 25 युवाओं और एक युवा संगठन जिन्होंने समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य किया हो उसे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया जाता है। कहा कि 2023 में विश्व बैंक समूह युवा शिखर सम्मेलन की थीम फ्रॉम द ग्राउंड अप लोकल सॉल्यूशंस टू ड्राइव ग्लोबल इंपैक्ट सुनिश्चित करने के लिए समर्पित था।उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चल कर युवा देश की ताकत बनें और युवा कौशल विकास की रोजगार परक प्रतिष्ठान लगा कर अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देने का कार्य करें।बदलते भारत की विकास में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया। कहा कि दुनियां भर के कस्बों और गांवों में युवा प्रौद्योगिकी का उपयोग करने के लिए नए तरीकों खोज रहे हैं।विकास की चुनौतियों से निपटने के लिए युवाओं का हर तरह से सशक्त होना जरूरी है।
युवा सम्मेलन में युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भाजपा सरकार द्वारा संचालित युवाओं के लिए संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की योजनाएं युवाओं के हितों में मील का पत्थर साबित होगा।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि युवा संवाद सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री दिलीप पटेल देव,पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश मौर्य,जिला उपाध्यक्ष मनोज मौर्य, बाबा राम अजोर निषाद,अशोक चौधरी,जिला महामंत्री रवींद्र सिंह राना,अनुराग त्रिपाठी,गुड़िया सिंह,अंकित मिश्र,सबिता,पूनम,दिव्य कुमार विश्वकर्मा,सतीश यादव,अनिरुद्ध गौड़,हरि किशन प्रजापति,मंगलम तिवारी,सोनू कुमार गौड़ आदि शामिल रहे।