ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत,दो अन्य घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत,दो अन्य घायल

संवाददाता बसखारी अंबेडकर नगर। बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बसखारी थाना क्षेत्र के निकट डोडो तिराहे पर मंगलवार की रात 9:00 बजे के करीब उस समय की बताई जा रही है। जब बाइक द्वारा इंद्रमणि पांडे पुत्र पारस पांडे निवासी भगवान पुर मंझरिया , दिनेश सिंह पुत्र सिद्धनाथ निवासी बेनी गौरा थाना अतरौलिया व गिरधारी पुत्र प्रभुनाथ निवासी बिलारी दुल्हूपुर थाना कटका जमऊ पुर में स्थित एक निजी चिकित्सालय में मरीज को दिखाकर घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह डोडो तिराहे के निकट पहुंचे ही थे कि इसी बीच सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। जिससे बाइक पर बैठे गिरधारी(35) गिरकर टाली के नीचे आ गए और दबकर घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो अन्य दिनेश सिंह (50) व इंद्रमणि पांडे(45) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों की मदद करते हुए दुर्घटना की सूचना बसखारी पुलिस को दी।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर समेत फरार होने में कामयाब रहा।इस संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी पूजा के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात वाहन व चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है