बसपा छोड़ भगवा रंग में रंगे बसपा सांसद रितेश पाण्डे , पिता सपा से हैं विधायक 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बसपा छोड़ भगवा रंग में रंगे बसपा सांसद रितेश पाण्डे , पिता सपा से हैं विधायक

 

संवाददाता अंबेडकरनगर।

अम्बेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय ने बीएसपी छोड़ कर दिल्ली में भाजपा ज्वाइन कर भगवा रंग में रंग गए। जिसकी ख़बर को न्यूज इंडिया डिजिटल ने एक सप्ताह पूर्व ही प्रकाशित करते हुए पाठको को अवगत कराया था कि बसपा सांसद रितेश पाण्डे जल्द ही भगवा रंग में रंग सकते हैं।, दिल्ली में बीजेपी में एक अहम ज्वाइनिंग हो रही है, जिसमे पार्टी मुख्यालय पर,बीएसपी सांसद रीतेश पांडे बीजेपी में शामिल हों गए। मौके पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और  प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी,यूपी भाजपा प्रभारी बैजयंत पांडा की उपस्थिति में रितेश पाण्डेय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा रितेश पाण्डे को अंबेडकरनगर और सुल्तानपुर की लोक सभा सीट से अपना प्रत्याशी बना सकती हैं। फिर हाल अभी तो रितेश पाण्डे ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैं। सांसद ने बसपा से ही अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी।

पिता राकेश पाण्डे हैं सपा से विधायक

जिले की राजनीति में सक्रिय राकेश पाण्डे विधान सभा जलालपुर की सीट से सपा विधायक हैं और बेटा बसपा से सांसद था। अब सांसद रितेश ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैं और पिता राकेश पाण्डे जलालपुर से सपा से अभी विधायक हैं। ऐसे में पिता और पुत्र को अलग अलग पार्टियों से राजनीति में पद पर पदाशीन रहने के कारण तरह तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं।आगे क्या होगा भविष्य के गर्व की बात हैं ।

बसपा पर लगाया उपेक्षित होने का आरोप

बीएसपी पर आरोप लगाया कि लंबे समय से उन्हें न पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर से कोई संवाद किया का रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि पार्टी को अब उनकी आवश्यकता नहीं है, इसलिए इस्तीफ़ा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

 

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है