अंतर्राष्ट्रीय नई दिल्ली मैराथन 2024 में चिकित्सक दंपति ने मैराथन दौड़ में किया जिले का नाम रोशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अंतर्राष्ट्रीय नई दिल्ली मैराथन 2024 में चिकित्सक दंपति ने मैराथन दौड़ में किया जिले का नाम रोशन

चिकित्स्क ने 3 घण्टा 56 मि0में 42किमी और पत्नी ने 2 घण्टे 26मि 0 में 21 किमी दौड़ कर किया नाम रोशन

 

संवाददाता अंबेडकरनगर। 25 फरवरी 2024 को नई दिल्ली में जवारलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा वेदांता नई दिल्ली मैराथन में मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ जे के वर्मा ने फुल मैराथन 42.2 किलोमीटर एवं उनकी पत्नी दंत चिकित्सक डॉ गितिका वर्मा ने हाफ मैराथन 21.1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करके जनपद का नाम रोशन किया। यह दूरी डॉ जे के वर्मा ने 3 घंटा 56 मिनट में एवं डॉ गितिका वर्मा ने 2 घंटे 25 मिनट में पूरी की है। डॉक्टर दंपत्ति ने एक वर्ष के भीतर दो फुल एवं हाफ मैराथन पूरी करके कीर्तिमान स्थापित किया है। बताते चलें कि नई दिल्ली मैराथन देश की सबसे प्रतिष्ठित मैराथन प्रतियोगिताओं में से हैं जिसमे विभिन्न देशों के लगभग 20000 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। इस वर्ष प्रतियोगिता की ब्रांड एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेत्री एवं फिटनेस आइकन सोहा अली खान थी।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है