कटका थानाध्यक्ष ने परीक्षा देकर आ रहे विद्यार्थियों को हेल्मेट पहना कर गाड़ी चलाने की दी नसीहत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

संवाद दाता रफीगंज अंबेडकरनगर //पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर कटका थाना क्षेत्र के आजमगढ़_ अंबेडकरनगर बॉर्डर पर अमड़ी, गोविंद साहब, दुल्हुपुर, रुस्तमपुर तथा न्यौरी मुख्य चौक में थानाध्यक्ष कटका यादवेंद्र सोनकर के नेतृत्व में संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

थानाध्यक्ष कटका यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  के निर्देश पर कटका थाना क्षेत्र के आजमगढ़ _अंबेडकरनगर, मुख्य बॉर्डर अमड़ी, गोविंद साहब, दुल्हूपुर , रुस्तमपुर, तथा न्यौरी मुख्य चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों के गाड़ियों की गहनता से चेकिंग की गई। थाना अध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

श्री सोनकर ने परीक्षा देकर आ रहे विद्यार्थियों को मित्रवत पुलिस की भांति हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की सख्त नसीहत दी उन्होंने परीक्षार्थियों से कहा आप देश के भविष्य हैं आप हाई स्कूल, इंटर की परीक्षा दे रहे हैं और आप लोग बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे हैं जो बहुत ही गलत है आप के साथ कभी भी दुर्घटना घट सकती हैं आप हेलमेट लगाकर गाड़ी चलाएं जिससे आप अपने जीवन को बचा सकें सभी विद्यार्थियों ने थाना अध्यक्ष से वादा किया कि आगे वह हेलमेट लगाकर की गाड़ी चलाएंगे। श्री सोनकर के मित्रवत व्यवहार के लिए विद्यार्थियों ने आभार व्यक्त किया और वादा किया कि आगे वह बिना हेलमेट के गाड़ी कभी नहीं चलाएंगे।

वाहन चेकिंग अभियान में एस आई कमलेश यादव, कांस्टेबल गौरव भारती, कांस्टेबल अंजनी यादव, कांस्टेबल संदीप यादव, कांस्टेबल गौरव यादव , कांस्टेबल आशीष सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है