साइबर थाने से आम जनमानस को मिलेगी राहत: हरिओम पाण्डे
*पुरानी तहसील परिसर में स्थित साइबर थाना का वर्चुअली किया गया शुभारम्भ*
संवाददाता अम्बेडकर नगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा लोक भवन लखनऊ से उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु जनपद के थाना को0 अकबरपुर अंतर्गत पुरानी तहसील अकबरपुर स्थित साइबर थाना का वर्चुअली शुभारम्भ किया गया। एम एल सी ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार में अपराध मुक्त प्रदेश बन चुका हैं। साइबर थाना से जिले में अपराध पर नियंत्रण करने में पुलिस को और आसानी होगी। जनता में भी अमन चैन कायम रहेगा।उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ व क्षेत्राधिकारी नगर सुरेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी भीटी शुभम कुमार, प्रतिसार निरीक्षक राजीव कुमार राय, व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा को0 अकबरपुर क्षेत्र अंतर्गत पुरानी तहसील स्थित साइबर थाना पर उपस्थित रहकर उक्त कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा गया।