आगामी त्यौहार व चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की क्षेत्राधिकारी ने की अपील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगामी त्यौहार व चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की क्षेत्राधिकारी ने की अपील

संभ्रांत नागरिकों के साथ टांडा में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर।आगामी दिनों में महाशिवरात्रि,रमजान व होली के त्यौहार के दृष्टिगत कोतवाली टाण्डा पुलिस द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक में सभी त्यौहार को मिल जुल कर आपसी भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गई । बैठक की अध्यक्षता नवागत सी ओ टाण्डा शुभम कुमार ने की इस अवसर पर नवागत सी ओ टाण्डा ने बैठक में सभी गणमान्य नागरिकों से स्टेज से उतर कर हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और कहा कि टाण्डा क्षेत्र मेरे लिए नया है आप सभी लोगों से जानकारी करनी है मेरी सर्विस का पहला चुनाव भी है उन्होंने सभी से त्यौहार व चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की और जन समस्याओं के बारे में भी जानकारी किया साथ ही होली के त्यौहार ,शिवरात्रि पर्व पर होने वाले आयोजनों व रमजान में होने वाले आयोजनों की विधिवत जानकारी किया।बैठक में जनता की मूलभूत समस्याओं बिजली पानी सफाई व बदलते मौसम के साथ मच्छरों के बढ़ते प्रकोप का भी मामला उठा साथ ही जलूस के रास्ते मे बिजली के लटके तारों आदि की तरफ अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया जिसपर सी ओ शुभम कुमार ने कहा जो भी समस्याएं बताई गई हैं सभी का समाधान कराया जाएगा।बैठक में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी व उपजिलामजिस्ट्रेट के मौजूद न होने पर लोगों ने आपत्ति जताई।बैठक में विधुत विभाग के उपखण्ड अधिकारी टाण्डा आनन्द कुमार मौर्य व नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक राम बाबू गुप्ता को बिजली व नगर पालिका सम्बन्धी आई समस्याओं का समाधान कराने का निर्देश दिया गया।बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल,अदारे सरिया के मौलाना फ़ैयाजुद्दीन मदरसा ऐनुलउलूम के प्रबंधक मौलाना अदील अहमद,अजय प्रताप श्रीवास्तव,हेलाल अशरफ,विशाल मांझी,दिनेश मौर्य आदि भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।बैठक के अंत मे कोतवाल टाण्डा संतोष कुमार सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है