डमी प्रत्याशी सावित हो रहा बसपा प्रत्याशी सपा और भाजपा से मैदान में उतरे दो दिग्गजो में होगी सीधी टक्कर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डमी प्रत्याशी सावित हो रहा बसपा प्रत्याशी, सपा और भाजपा से मैदान में उतरे दो दिग्गजो में होगी सीधी टक्कर

दोनों प्रत्याशियो की है मज़बूत राजनितिक पकड़ आसान नहीं हैं राह होगी काटे की टक्कर

संवाददाता अंबेडकरनगर। लोक सभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं एक तरफ़ इंडिया गठबंधन हैं तो दूसरी तरफ़ भाजपा ने प्रत्याशी मैदान उतार कर चुनावी सरगर्मी को तेज कर दिया हैं। दोनो तरफ से दिग्गज प्रत्याशियो को मैदान में उतारा गया हैं। वहीं बसपा ने अभी फाइनल प्रत्याशी मैदान में नहीं उतार सकी हैं। यदि बसपा शाह आलम को ही फाइनल प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारती है तो बसपा प्रत्याशी एक डमी कैंडिडेट सावित होंगे। क्योंकि शाह आलम के पास कोई राजनीतिक पकड़ नही हैं । और अपने भी समाज में कोई ख़ास पहचान नहीं हैं। ऐसे में भाजपा और गठबंधन प्रत्याशी में आमने सामने की टक्कर होगी। क्योंकि दोनों प्रत्याशीयो की राजनीतिक पकड़ काफी मजबूत हैं। गठबंधन प्रत्याशी लाल जी वर्मा नौ बार विधायक के साथ कैबिनेट व वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। जिसके कारण जिले की पांचों विधान सभा में काफी दमदारी और मजबूती के साथ चुनाव में प्रदर्शन करेंगे। लाल वर्मा की व्यक्तिगत राजनीतिक पकड़ काफी मजबूत हर वर्ग में हैं। वहीं बात करें भाजपा प्रत्याशी रितेश पाण्डे की तो इनकी भी पकड़ गठबंधन प्रत्याशी से कम नहीं हैं।राजनीतिक चाड़क्य के रुप में रितेश पाण्डे के परिवार की एक अलग पहचान हैं। इनके पिता राकेश पाण्डे एक उद्योग पति के रुप में जानें जाते हैं। साथ साथ 2002से लेकर 2007 तक विधान सभा सदस्य रह चुके हैं।और 15वी लोक सभा में सांसद भी रह चुके हैं। और भाजपा प्रत्याशी स्वयं एक बार विधायक और 2019 में बसपा और सपा से गठबंधन प्रत्याशी बनकर सांसद बने थे। और अब बसपा को छोड़ कर भाजपा से प्रत्याशी बनकर मैदान में उतर चुके हैं। युवाओं से लेकर अन्य समाज में भी काफी मजबूत पकड़ होने के कारण चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी से दमदारी से टक्कर देंगे। बसपा यदि प्रत्याशी का चयन सही से नहीं करेगी तो डमी प्रत्याशी के रुप में शाह आलम को देखा जा रहा हैं। पूरी तरीके से बसपा लड़ाई से बाहर दिख रहीं हैं। सपा और भाजपा में ही सीधी लड़ाई होगी लेकिन किसी की राह इतनी आसान नहीं होंगी।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है