अज्ञात परिस्थितियों में लगी आग चार घर जलकर राख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अज्ञात परिस्थितियों में लगी आग चार घर जलकर राख

तहसील प्रशासन का मोबाइल स्विच ऑफ कहा करें शिकायत

संवाददाता अंबेडकरनगर। अज्ञात परस्थितियों मैं अचानक लगी आग के कारण चार घर जलकर राख हो गए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल दो महिला मामूली रूप से जली जानवर भी आग की चपेट में आए ग्रामीणों की मदद से बचे जानवर तहसील प्रशासन की मोबाइल स्विच ऑफ आखिर कहां करें शिकायत

बताते चलें विकास खण्ड टांडा अंतर्गत ग्राम सभा काजीपुर के दरियापुर बंजारा गांव में अज्ञात परस्थितियों में दलित बस्ती में आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए चार सगे भाइयों का एक साथ बने छप्परनुमा मकान में अचानक आग लगने से सबकुछ जलकर खाक हो गया वहीं जानवरों के बाढ़ में भी आग लगने से जानवर आग की चपेट में आ गए थे जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बचाया गया। जबकि घर में सो रही राजकुमारी पत्नी बंशीलाल,सुरजा देवी पत्नी मुन्नीलाल मामूली रूप से घायल हो गई, पीड़िता ने बताया कि मोहन, सोहन, बंशीलाल, मुन्नीलाल पुत्रगण सहातू के घर जलकर राख हो गए तहसील प्रशासन का मोबाइल बन्द रहा किसी तरह से क्षेत्रीय लेखपाल देवमणि को सूचित किया गया जो मौके पर पहुंच जले मकान का मूल्यांकन किया वहीं एसडीएम टांडा, तहसीलदार का फोन बंद आता रहा पीड़िता कंचना देवी ने बताया कि घर में रखा खाने पीने का सामान जानवर का चारा बर्तन कपड़ा आदि जलकर राख हो गया है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है