विकास योजनाओं व औद्योगिक क्षेत्र बनने से मिलेंगे रोजगार बदल रहा जिला :-रितेश पाण्डे
भाजपा प्रत्याशी ने विधान सभा टांडा में हवन पूजन कर कार्यालय का किया उद्घाटन
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर।भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा अम्बेडकर नगर प्रत्याशी रितेश पांडेय ने टाण्डा में विधान सभा कार्यालय का उद्धाटन फीता काट कर वैदिक मंत्रोवच्चारणं हवन पूजन के बीच किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने विकास कार्यों के बल पर चुनाव जीतेगी । उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के पास कोई नीति व रणनीति ही नही है और जो भी है वह प्रदेश स्तर तक सीमित है वहीं भाजपा की नीति रणनीति व संगठन पूरे देश में है भाजपा पूरे देश के लोगों की भलाई के बारे में सोचती है। रितेश पांडेय ने कहा कि अम्बेडकर नगर बदल रहा है यहां विकास योजनाओं व औद्योगिक क्षेत्र के बनने से रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां प्रधानमंत्री आवास ,5 किलो राशन,आयुष्मान कार्ड आदि को जमकर गिनाया। इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू, अंबेडकर नगर लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा, पूर्व विधायक टांडा संजू देवी, पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, पूर्व जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, शंकर गुप्ता, टाण्डा संयोजक रमेश गुप्ता,टांडा मंडल अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल, सद्दरपुर मंडल अध्यक्ष रामधनी वर्मा, हसवर मंडल अध्यक्ष सुग्रीव कनौजिया, बसखारी मंडल अध्यक्ष लालजी यादव, राम सूरत मौर्य, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, अंकित श्रीवास्तव, गुड्डू पंडित, दशरथ मांझी, संजीव जायसवाल,तामेश्वर गुप्ता, प्रबल देव राय, अजय प्रताप श्रीवास्तव आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।