असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध की जाएगी कठोर विधिक कार्यवाही:-डीएम
आगामी त्योहारों होली , ईद एवं रामनवमी को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर डीएम एसपी ने की बैठक
संवाददाता अंबेडकर नगर ।आगामी त्योहारों होली , ईद एवं रामनवमी को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ की उपस्थित में मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों/कार्मिकों, सम्मानित सदस्यों तथा विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओ के साथ तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओं से त्यौहार के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में सुझाव लिया गया। जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।बैठक में जिलाधिकारी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाए।। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को बिजली, पानी एवं साफ सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव की सुदृढ़ व्यवस्था त्योहारों के दौरान करने हेतु निर्देशित भी किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ तथा मिलावटी रंग की जॉच गंभीरता से कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि त्यौहार के दौरान मेडिकल टीम 24 घंटे तैयार रहें। बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सीएचसी तथा पीएचसी पर डॉक्टर उपस्थित रहे। जिससे त्यौहार के दिन किसी प्रकार कोई समस्या न होने पावे। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि समस्त मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई है कि त्यौहार के दौरान सदभाव एवं सौहार्द को बनाए रखे।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ,अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, समस्त थाना अध्यक्ष तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।