दिल या दल कौन से रिश्ते को निभाएंगे, भाजपाई बने कथित नेता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पूर्व मंत्री सपा लोक सभा प्रत्याशी के दिल के कई करीबी बने कथित भाजपाई प्रमुख प्रतिनिधी ने दिलाई सदस्यता

 

गिरगिट की तरह रंग बदल रहें नेताओं की मतदान के दिन दल में या दिल में होगी अहम भूमिका,बना रहस्य

संवाददाता अंबेडकरनगर। लोक सभा चुनावी बिगुल बज चुका हैं। चुनावी मैदान में भाजपा बसपा सपा ने अपना अपना प्रत्याशी उतार दिया हैं। केंद्र और राज्य में अभी सरकार भाजपा की हैं। इस चुनावी संग्राम में बड़े से लेकर छोटे नेताओं के दल ऐसे बदल रहें हैं। जैसे गिरगिट अपना रंग दिन में कई बार बदलता हैं ठीक उसी तरह से नेता भी अपना रंग हर दिन बदल कर कभी सपा में तो कभी बसपा में तो कभी भाजपा में जा रहे हैं। अभी चुनावी आचार संहिता लगने से पहले सत्ता धारी पार्टी भाजपा से तमाम लोग चुनाव लडने की तैयारी कर रहे थे इतने में मौजूदा बसपा सांसद रितेश पाण्डे ने दिल्ली से टिकट लेकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।बाकी तैयारी कर रहे अन्य नेटाओ के मंसूबे पर पानी फिर गया ।भाजपा से टिकट फाइनल होने के बाद तमाम जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख सपा के कई पदाधिकारियों ने भाजपा का दामन थाम लिया। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा ने भी भाजपा जिलाध्यक्ष और लोक सभा प्रत्याशी के नेतृत्व में लखनऊ जाकर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। और फिर प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा ने भाजपा जिलाध्यक्ष और लोक सभा प्रत्याशी की मौजूदगी में अकबरपुर ब्लॉक के प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक बुलाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराया। फ़ोटो में दिख रहें कई प्रधान और बी डी सी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के काफी करीबी रिश्तेदार भी दिख रहें हैं। अब सवाल यह है कि क्या पूर्व मंत्री के करीबियों ने सत्ता की मलाई खाने के लिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैं या फिर सच में भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए शामिल हुए हैं बैर हाल अभी तो ये भविष्य के गर्व की बात है कि ये कथित नेता मतदान कहा कराएंगे और करेंगे, इनका दिल पूर्व मंत्री के पास रहेगा या फिर भाजपा में रहेगा यह तो मतदान होने के बाद बूथ बतायेगा। हां लेकिन सत्ता धारी पार्टी में शामिल होने से ये कथित नेता अपनी दलाली की दूकान जरूर चलायेंगे। लेकिन इन प्रधान और बीड़ीसी सदस्यों को प्रमुख प्रतिनिधि का भी मन रखना और सत्ता में भी बने रहना है। लेकिन पूर्व मंत्री को भी नाराज नहीं रखना हैं उन्हें भी लुके छिपी में रहकर खुश रखना हैं।तो ऐसे में मतदान के समय इन नेताओ का दिल कहा रहेगा और दल कौन सा रहेगा यह बूथ ही बताएगा।

इनसेट

सपा जिला उपाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधी आनंद वर्मा भी सपा लोक सभा प्रत्याशी लाल जी वर्मा के काफी करीबी थे। एक पुत्र और पिता की तरह रिश्ता था । पूर्व मंत्री ने बसपा से आनंद वर्मा को ब्लॉक प्रमुख कटेहरी का चुनाव भी लड़ाया था। सपा की सरकार थी और कुछ मतों के अंतर से समाजवादी प्रत्याशी अजय सिंह सिपाही ने आनंद वर्मा को चुनाव हराकर माफिया से प्रमुख बने थे। और अभी भी पूर्व मंत्री सपा से वर्तमान विधायक राममूर्ति वर्मा के काफी करीबी माने जाते हैं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद वर्मा।

 

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है