अज्ञात कारणों से लगी आग चार घर जलकर राख आग के चपेट में आई भैस की हुई मौत
सूचना पर पहुंची टांडा राजस्व टीम घंटो लेट पहुंचा फायर ब्रिगेड
संवाददाता अंबेडकरनगर। अज्ञात कारणों से लगी आग से चार घर जलकर राख हो गए वहीं भीषण अग्निकांड में बेजुबान भैस की जलकर मौत हो गई परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताते चलें विकास खण्ड टाण्डा के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारीडीहा में मंगलवार की दोपहर को अज्ञात कारणों से आग लगने से कृपा शंकर,गुड्डू,मुकेश, विपिन पुत्रगण राम सुंदर के घर में आग लग गई देखते ही देखते आग का तांडव इतना भयानक रहा कि पशुशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया जहां चारों भाई की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई तो वहीं पशुशाला में बंधीं भैस भी जलकर मर गई, ग्रामीणों के भरकस प्रयास से आग पर किसी तरह से काबू पाया गया सूत्रों की माने तो यहां भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के बाद आई ग्रामीणों में फायर सर्विस के ढीले रवैये के कारण रोष व्याप्त रहा।सूचना पर तहसील टाण्डा के नायब तहसीलदार, कानूनगो रामनाथ यादव क्षेत्रीय लेखपाल सहित अन्य लोगों ने मौका मुआयना कर जले हुए घरों का मूल्यांकन किया वहीं पशु चिकित्साधिकारी पंकज सिंह भी मौजूद रहे।परिजनों ने बताया कि फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद भी घण्टों बाद पहुंचे लापरवाही की वजह से चार घरों में भीषण अग्निकांड की वजह से खाने पीने पहनने आदि जरूरत के सामान भी नहीं बचा सके
कारण वश आग लगने से लगभग चार घर जल कर राख हो गए। जिसमे खाने पीने से लेकर अन्य संबंधित सामान भी जलकर राख हो गई।