कूट रचित मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कूट रचित मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

 

संवाददाता भीटी अंबेडकर नगर ।स्थानीय थाना क्षेत्र की निवासिनी श्रीमती बिंदु पत्नी अशोक कुमार निवासी भगवान पट्टी थाना भीटी जिला अंबेडकर नगर की निवासिनी है महिला ने बताया है कि अपने इकलौते पुत्र अजय कुमार जिसकी मृत्यु दिनांक की 11/ 6/ 22 को हो गई है जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न है नौकरी के लिए मैं परेशान थी इसी दौरान मेरी चचेरी बड़ी बहन पुष्पा अनिल आदि लोग लखनऊ महानगर में रहते हैं चंद्रपाल सिंह उर्फ सीपी सिंह से मुलाकात करवाई और बोली कि पुलिस विभाग में आईजी के पद पर है पुलिस में सिपाही के पद पर तुम्हारे बेटे की नौकरी लगवा देंगे जिसमें बहन के ऊपर भरोसा करके 11लाख50 हजार रुपया पुष्पा अनिल के अकाउंट में भेज दिया इस विषय पर जब थाना अध्यक्ष अमित कुमार पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुष्पा अनिल चंद्रपाल सिंह उर्फ सीपी के खिलाफ 406 419 420 467 468 471 504 506 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराई जा रही है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है