किसान की बेटी ने हाईस्कूल में 94 प्रतिशत मार्क लाकर माता पिता व गांव का नाम किया रोशन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

किसान की बेटी ने हाईस्कूल में 94 प्रतिशत मार्क लाकर माता पिता व गांव का नाम किया रोशन

विकास खण्ड कटेहरी के तिवारीपुर गांव की निवासी है साक्षी,देव बाल शिक्षा निकेतन की है छात्रा

सम्वाददाता अम्बेडकरनगर। क्या मजाल गरीबी की जो टोक सके शिक्षा को,मिटा दे उस हस्ती को जो रोक सके शिक्षा को,
कितने ऐसे लाल हुए जो उपजाए शिक्षा को,
क्या मजाल,सोचा था पा के शिक्षा कर लूँ पूरा सपनों को,
पर हिला दी नींव गरीबी ने मेरे ही अपनों को,
मैं एक अभागा था ऐसा जिसने सोचा पैसों को,
क्या मजाल,धूप-छाव के चक्कर में, मैं फंस गया भ्रमों को,
पर याद आई वह पुरानी बात चिराग तले अंधेरे को,
क्या मजाल,आत्मविश्वास का दीप प्रज्ज्वलित हो कर दिया नष्ट मेरे भ्रमों को,तब ज्ञात हुआ शिक्षा ही उज्ज्वल करेगा मेरे जीवन को।।यह कविता हाईस्कूल का परिणाम आने के बाद इस गांव और किसान की बेटी पर सटीक बैठ रहा है।जिले के विकास खंड कटेहरी में स्थित  देव बॉल शिक्षा निकेतन में पढ़ाई कर रहीं ग्राम सभा तिवारीपुर की बिटिया साक्षी तिवारी ने 94/ प्रतिशत मार्क लाकर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाते हुए अपने साथ अपने अभिभावक का भी मान सम्मान बढ़ाया हैं। साक्षी तिवारी  विकास खण्ड कटेहरी के ग्राम सभा तिवारीपुर निवासी किसान परिवार से मिलान करने वाले दुर्गा प्रसाद तिवारी की पुत्री हैं।छात्रा के परिश्रम और सफलता से खुश होकर माता पिता ने भी खूब खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बिटिया को बधाई दी और मेहनत से पढ़ाई कर आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। साक्षी तिवारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता और पिता के साथ गुरुजनों को दिया हैं।यह सफलता विद्यालय के गुरुजनों को समर्पित करते हुए बताया कि उनका सपना सिविल सर्विसेज में जाकर गरीबों की सेवा करने का है। छात्रा की सफलता से खुश होकर विद्यालय के प्रबंधक राना अमर सिंह ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के वरिष्ठ गुरुजनों एवं समस्त शैक्षिक टीम को दिया तथा कहा कि इसके लिए छात्रा बधाई के पात्र हैं ।इस परिणाम से पूरे गांव व क्षेत्र के लोग बधाई दे रहें हैं।

 

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है