ब्लाक पैरवी दल ने जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को जोड़ने की ली जिम्मेदारी
जन शिक्षण केंद्र कुटियवा द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के तहत ब्लाक पैरवी दल की हुई बैठक
संवाददाता अम्बेडकर नगर । विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत रुधौली अदाई प्राथमिक विद्यालय के पास वाले बाग में जन शिक्षण केंद्र कुटियवा द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के तहत ब्लाक पैरवी दल की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की कार्यवाही परियोजना निदेशक के मौजूदगी में शुरुआत की गई बैठक में ब्लाक पैरवी दल के कार्यों की समीक्षा की गई और परियोजना द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा पंहुचाये गये लाभ की जानकारी भी दी गई, सभी ब्लॉक पैरवी दल की सदस्यों और परियोजना के तहत कार्यरत समुदाय स्तर के कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलकर कम से कम एक महीने के अंदर 20 परिवारों का चिन्हित करके जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की जिम्मेदारी लिया गया है। ब्लाक पैरवी दल की बैठक में नारी संघ को मज़बूत बनाने के लिए सदस्यता शुल्क जमा करने की बात की गई। और सदस्यता शुल्क के बारे में सदस्यो से विस्तार से बातचीत की गई। और ज्यादा से ज्यादा मुद्दों तक हमारी पहचान होगी तभी हम उसके समाधान तक पहुंच सकते है। ब्लाक पैरवी दल के सदस्यो को उनके कार्यों के प्रति जबाब देह बनाने के लिए कहा गया की जब बैठक होगी तब सभी सदस्यो के द्वारा किये गए कार्यों के प्रति अपना जबाब भी देना होगा। हमारा नारी संघ तब मजबूत होगा जब हम उनके घरों से सम्बंधित मुद्दों के समाधान की तरफ प्रयास किया जायेगा चाहे उसका समाधान ब्लाक स्तर से हो या जिले स्तर से हो।
इस अवसर पर परियोजना समन्वयक राम स्वरुप, सिद्धार्थ,सामुदायिक कार्यकर्त्ता पुनीता, रामहित, शशी जी एवं ब्लाक पैरवी दल के सदस्य उर्वशी, रेखा, रंजना, चमन, बदामा, लखराजी, उर्मिला, सरिता, बिंदु, चन्द्रमा, गीता सहित नारी संघ की बहनें उपस्थित रहीं।
2 thoughts on “ब्लाक पैरवी दल ने जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को जोड़ने की ली जिम्मेदारी ”
Hi
I’ve been doing some research for my client. While browsing through your website, I ran into an issue accessing newsindiadigital.com.
I understand it can be challenging to keep track of every aspect of a website.
For my own needs, I regularly turn to tools like https://websitecheckhealth.com to ensure I’m getting the most out of my health-related websites. It offers a comprehensive report at no cost.
If you need any assistance in this area, feel free to reach out.
Regards, Dora
Hi
I’ve been doing some research for a client. While browsing through your website, I experienced an issue accessing newsindiadigital.com.
I know it can be difficult to keep track of every aspect of a website.
For my own needs, I regularly turn to tools like https://websitecheckhealth.com to check I’m getting the most out of my health-related websites. It offers a comprehensive report at no cost.
If you need any assistance in this area, feel free to reach out.
Regards, Dora