अपने वोट के माध्यम से अपने राजा का चुनाव कर सकते हैं आप:- पुष्पा पाल
जन शिक्षण केंद्र द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण, के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का हुआआयोजन
संवाददाता अम्बेडकरनगर। जलालपुर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भस्मा में जन शिक्षण केंद्र के द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम, के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमे जन शिक्षण केंद्र कि सचिव श्रीमती पुष्पा पाल नें जानकारी देते हुए लोगो को बताया की हमें अपने वोट का सत प्रतिशत उपयोग करना है जिससे हम एक अच्छे सांसद, एवं प्रधानमंत्री का चुनाव कर सकें। पहले राजा के घर राजा का जन्म होता था लेकिन आज जनता वोट के माध्यम से अपने राजा का चुनाव करता है । उसी प्रकार जितना हमारा मतदाता जागरूक होगा और समझदार होगा,और अपने मतो का सही दिशा में मतदान करेगा तभी देश का बदलाव संभव होगा। आगामी 25 मई को लोकसभा के चुनाव में अपनी भूमिका शत प्रतिशत बखूबी निष्पक्षता के साथ चुनावी समर में अपनी जिम्मेदारी को निभाना है, हमें किसी भी लालच में नही पड़ना है, और हमें अपना मतदान उस जगह करना है जो हमारे हितों कि लड़ाई कि बात करें और हमारे जीवन में आने वाली समस्याओ कि बात करें।क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेन्द्र कुमार मौर्य ने परिवारों से अपील किया की अपने बच्चो के हित के लिए आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन जरूर करे मतदान का प्रयोग करके और अपने बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो, बच्चे ही कल का भविष्य होते है।
भस्मा गाँव में रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया इसके बाद हम “प्रजातंत्र से नाता है, हम भारत के मतदाता है”, “अपनी ही सरकार है,मतदेना अधिकार है”, “नारी संघ ने ठाना है, शत प्रतिशत मतदान कराना है”, “पहले सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो”पहले वोट फिर जलपान,जैसे नारों के साथ मतदाता रैली का समापन किया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुषमा, प्रधान प्रतिनिधि राकेश यादव जी परियोजना समन्वयक राम स्वरुप, सामुदायिक कार्यकर्त्ता, रामहित, पुनीता, हेमलता के साथ नारी संघ की , लीलावती, गीता, पूनम,उर्मिला, कंचन, चंद्रावती सहित नारी संघ अगुवा लीडर उपस्थित रहे।