माहवारी को न मानो परेशानी,ये नारी शक्ति की है निशानी :- पुष्पा पॉल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रेड डॉट चैलेंज ‘चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो’ नारे के साथ माहवारी स्वच्छता दिवस पर किया गया महिलाओं/किशोरियों को जागरूक*

माहवारी को न मानो परेशानी,ये नारी शक्ति की है निशानी :- पुष्पा पॉल

संवाददाता अंबेडकरनगर। जन शिक्षण केंद्र द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत जलालपुर ब्लॉक के 06 ग्राम पंचायतों में माहवारी स्वच्छता दिवस के अंतर्गत नारी संघ की महिलाओं व किशोरियों के साथ माहवारी स्वच्छता दिवस को लेकर जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें माहवारी जागरूकता और भ्रांतियों को दूर करने के लिए किशोरियों ने नारा जैसे – *तुम खून बहाओ तो वीर चरित्र, महावारी का खून बहाओ तो अपवित्र, माहवारी पर चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो* आदि नारे लगाए गए। संस्था सचिव पुष्पा पाल द्वारा बताया गया कि जब तक हमारे समाज से माहवारी पर खुल कर चर्चा नहीं होगी और इसकी महत्ता और उपयोगिता के बारे में समाज में जागरूकता नहीं होगी, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर समुदाय में चर्चा नही होगी, तब तक यह भ्रांतियां समाज में महिलाओं को अछूत बनाती रहेगी, माहवारी के दौरान स्वच्छ सूती कपड़े तथा पैड का प्रयोग करे ताकि इन्फेक्शन व बीमारी से बचा जा सकता है तथा किसी अनियमित माहवारी या माहवारी से जुड़ी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर चिकित्सक से परामर्श लिया जाना चाहिए। किशोरी बालिकाओं में मासिक-धर्म के दौरान साफ-सफाई व प्रबंधन पर चर्चा करते हुए बताया गया की मासिक के दौरान प्रयोग किए गए कपड़े का उचित निपटान के लिए इन्हें जमीन में गाड़ देना चाहिए अथवा जला देना चाहिए। व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने तथा इन्हें लगातार व्यवहार में लाने, इस विषय पर उनकी चिंताओं व समस्याओं के उचित हल के लिए उन्हें अपने निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ANM व डॉक्टर्स को अवश्य दिखाए, इसमें किसी भी प्रकार के शर्म महिला व किशोरी के लिए घातक हो सकता है ।कार्यक्रम में नारी संघ से रेखा, उर्वसी, शकुंतला, सरिता, किस्मत्ती, अनिता के साथ गोमती, ममता, सीमा, रानी किशोरिया भी उपस्थिति रही , कार्यक्रम का समापन, “माहवारी पर चुप्पी तोड़ो,” “तंदुरुस्ती हजार नियामत है, नियामत है,” “सेहत शिक्षा अस्मत प्यार, हर महिला का है अधिकार” के साथ किया गया ।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है