थानाध्यक्ष की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंक महिला सिपाही ने उठाया डंडा भांजी लाठियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

थानाध्यक्ष की आंखों में मिर्ची का पाउडर झोंक महिला सिपाही ने उठाया डंडा भांजी लाठियां

मामले में पुलिस अधीक्षक ने महिला सिपाही को निलंबित कर दिए जांच का आदेश

संवाददाता रामपुर। महिला सिपाही ने एसओ की आंखों में झोंकी मिर्ची पाउडर,,फिर उठाया डंडा और कर दी धुनाई…महिला सिपाही के लाठी भांजने से एसओ हुआ घायल ! खजुरिया थाना एसओ राजीव कुमार के साथ थाने के अंदर आफिस में मारपीट,,मामले में कप्तान ने महिला सिपाही को निलबिंत कर दिया और जांच के आदेश दिए है.!इसी बीच निलबिंत महिला सिपाही ने वीडियो जारी कर आप बीती बताई..!सिपाही ने एसओ पर कई गंभीर आरोप लगाए है.!!उसने कहा है की में बताऊंगी प्रशासन का काला सच,,मेरा नाम आरजू है में बिजनोर की रहने वाली हूँ मेरी तैनाती रामपुर के खजुरिया थाने में है ,आरजू ने वीडियो में कहा की ये वर्दी की आड़ में भेड़िए छुपे हुए है,ये धमकी देते हैं,,सात दिन से आरजू की रिपोर्ट दर्ज नही कर रहा है एसओ जबकि दूसरे ने मेरी स्कूटी तोड़ दी,दो महिला कांस्टेबलों के बीच चल रहा था स्कूटी को लेकर विवाद,एसओ पर एक महिला सिपाही का पक्ष लेने से नाराज थी पीड़ित आरजू,,महिला पुलिस वाली आरजू ने खोला वर्दी का काला सच,बताया किसी को पकड़ कर लाएं तो एक हज़ार रुपए लेते हैं,, इनकी पूरी चेन होती है।ये इन लोगो मे खास आदत होती है कोई इनके खिलाफ बोलता है तो स्कूटी की डिग्गी में, घर मे, किसी आदमी को लगाकर तमंचा रखवा देंगे,,ये इस प्रशासन का काला और कड़वा सच है। इससे भी कही ज़्यादा गंभीर आरोप महिला आरक्षी ने लगाकर रामपुर में सनसनी फैला दी है। पुलिस का काला सच जैसे ही बाहर आया ,,पुलिस अब डैमेज कंट्रोल में लग गई है लाख कोशिश के बाद भी इस घटना को बाहर आने से पुलिस रोक नही पाई,,सीओ रवि खोकर की कमी से इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। महिला आरक्षी आरजू अपने आरोपो पर सख्ती से डटी हुई है वो बिना डरे अपना वीडियो पुलिस सिस्टम के खिलाफ बनाकर वायरल करती है और इंसाफ माँगती है।एसओ को पीटने पर एसओ की आंखों में मिर्ची झोंकने पर उसको कोई पछतावा नज़र नही आता।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है