कलावती ने शुरू की अनूठी पहल, दूल्हा बने बेटे से लगवाया फलदार पौधा,लोगों को दी प्रेरणा एवं सीख
नारी संघ कि बहनों नें गाँव में बारात जा रहे दूल्हे से कराया पौधरोपण
संवाददाता,अंबेडकरनगर। विकास खंड जलालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत गुवापाकड़ के दरापपुर में जन शिक्षण केंद्र द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण परियोजना के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर परियोजना क्षेत्र सुरहुरपुर, रुधौली अदाई, गुवापाकड़ में पर्यावरण संगोष्ठी रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। दरापपुर नारी संघ कि बहनों द्वारा अनूठी पहल के साथ पर्यावरण दिवस मनाया गया, गाँव के अशोक के लड़के अरुण कि शादी थी और 05 जून को बारात जानी थी, अरुण कि माँ नारी संघ कि सदस्य होने नाते आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने का एक नया तरीका सोचा कि क्यूँ न अपने बेटे से एक फलदार आम का पेड़ लगाकर लोगों को जागरूक किया जाय। कलावती नें अपने लड़के अरुण को नारी संघ कि बैठक में बुलाया और कहा कि आज बारात जाते समय आपको एक पेड़ लगाना है इससे आपकी शादी कि निशानी हो जाएगी और लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरणा एवं सीख भी मिलेगी।इसके बाद पूरी बारात के साथ दूल्हे द्वारा आम का पेड़ लगाकर लोगों को पर्यावरण को बचाने के लिए जागरूक किया गया और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने कि सलाह भी दिया और कहा कि सभी नवयुवक लोग अपनी शादी के दिन एक पेंड़ जरूर लगाएं इससे शादी कि निशानी भी हो जाएगी और एक एक पेड़ लगाने से पर्यावरण भी हमारा संतुलित होगा । पर्यावरण को हराभरा बनाने के लिए माह जून एवं जुलाई तक पौधरोपण अभियान के जरिये लोगों को किया जायेगा जागरूक।
इस मौके पर परियोजना समन्वयक रामस्वरूप,सामुदायिक कार्यकर्त्ता पुनीता एवं नारी संघ कि अगुवा लीडर, सरिता, पूनम, अनीता, इंद्रावती, के साथ साथ गाँव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।