मालीपुर थानाध्यक्ष पर तहरीर बदल कर मुकदमा लिखने का आरोप, सादे कागज पर पीड़ित से कराई गई थी हस्ताक्षर
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार एसपी ने सीओ जलालपुर को सौंपी
पीड़ित अनूप की पिटाई करने वाला है अपराधी जिसकी मदद के लिए थानाध्यक्ष ने बदली थी तहरीर
अलग अलग थानों में एक दर्जन से अधिक दर्ज है आरोपी के विरुद्ध मुकदमा
संवाददाता अंबेडकरनगर। हमेशा भ्रष्टाचार के नए नए कारनामे करके सुर्खियों में रहने वाली मालीपुर थानाध्यक्ष पर पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाया हैं। एक दर्जन से अधिक मुकदमा वाले अपराधी को बचाने के लिए मालीपुर थानाध्यक्ष ने पीड़ित से सादे कागज पर हस्ताक्षर कर खुद ही तहरीर लिख कर हल्की धाराओं में मुकदमां दर्ज कर इतिश्री कर लिया गया। पूरे मामले की शिकायत पीड़ित अनूप पाण्डेय पुत्र अरूण पाण्डेय निवासी मखदुमपुर बरामद पुर थाना अखंड नगर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं अपने घरेलू कार्य से मालीपुर बाजार आया था कि मालीपुर चौक से जैसे ही जलालपुर की तरफ जा रहा था कि मैरेज हाल के सामने जैसे ही पहुॅचा तो अमन चौधरी पुत्र अज्ञात निवासी खजुरी थाना मालीपुर व हैप्पी यादव पुत्र अज्ञात निवासी करीमपुर थाना मालीपुर व तीन व्यक्ति अज्ञात मिले और मुझे रोककर माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए लोहे की राड व ईट,पत्थर तथा डण्डे से मारने पीटने लगे जिससे प्रार्थी को काफी चोटे आयी। अमन चौधरी द्वारा मेरे गले की चेन खींच लिया गया और हल्ला गोहार पर सभी लोग जान से मार डालने की धमकी देते हुए चले गये। विपक्षी हैप्पी यादव व अमन चौधरी की एक गिरोह है तथा इन लोगो के ऊपर विभिन्न थानो मे कई मुकदमे पंजीकृत है जो काफी सातिर व गुण्डा किस्म के व्यक्ति है इनका समाज मे काफी आतंक है। इन लोगो के डर से इनके विरूद्ध मुकदमे में कोई जल्दी गवाही देने को तैयार नही होता है। प्रार्थी द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना मालीपुर मे प्रार्थना पत्र दिया गया था परन्तु मालीपुर की पुलिस द्वारा प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर मुकदमा न पंजीकृत करके प्रार्थी से सादे कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया और अपने हिसाब से तहरीर लिखकर अभियोग पंजीकृत कर लिया। अभियुक्तगण से प्रार्थी को जान का खतरा बना हुआ है। प्रार्थी के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।मामले की जांच कर सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपियो के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करने की कृपा करें।
इनसेट
इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी जलालपुर को दी गईं जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जायेगी।