हम अपनी चुनौतियों का सामना करते हुए संवैधानिक दायरे में रहकर कर सकते है समाधान :-पुष्पा पाल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हम अपनी चुनौतियों का सामना करते हुए संवैधानिक दायरे में रहकर कर सकते है समाधान :-पुष्पा पाल

जन शिक्षण केंद्र एवं वी द पीपल अभियान के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय संविधान से समाधान पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

संवाददाता अंबेडकरनगर। जलालपुर विकासखंड के गुवापाकड़ ग्राम पंचायत कार्यालय पर जन शिक्षण केंद्र एवं वी द पीपल अभियान के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय संविधान से समाधान पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत भस्मा एवं गुवापाकड़ की 30 किशोरियों नें प्रशिक्षण में भाग लिया, प्रशिक्षण की शुरुआत “मेरे भारत का संविधान सारी दुनिया से न्यारा है” गीत के साथ “तुम ज्ञानी मैं अज्ञानी, हो गई ये वात पुरानी,” संविधान जिंदाबाद के गूंज से प्रशिक्षण की जोरदार शुरुआत हुई।तीन दिनों के अंदर संविधान के द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार, नीति निदेशक तत्व के बारे में विस्तार से जानकारी सहजकर्ता वी द पीपुल अभियान दिल्ली प्रवीन जी एवं श्रीमती पुष्पा पाल जी के द्वारा प्रशिक्षाथियों को संविधान के लिखने के समय से संविधान के संशोधन तक कि प्रक्रिया के बारे में बताया गया। और कैसे हम संविधान के जरिए अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। हम अपनी चुनौतियों का सामना करते हुए संवैधानिक दायरे में रहकर उसका समाधान कर सकते है। प्रशिक्षण के दौरान संवाद स्थापित करने के लिए,डाक्यूमेंट्री फ़िल्म, क्विज, प्रस्तुतीकरण, खेल आदि के माध्यम से खेल के माध्यम से सिखाने का प्रयास किया गया।समता समानता,स्वतंत्रता, न्याय और बंधुत्व, के बारे में विस्तार से बातचीत किया गया यह हमारे जीवन में कैसे एक दूसरे से जुड़ा हुआ है इसको लेकर बात किया गया। संविधान की प्रस्तावना, उद्देशिका के बारे में एक-एक बिन्दुओ को लेकर उनपर विस्तार से बातचीत किया गया।कार्यक्रम का समापन भारतीय संविधान जिंदाबाद,मौलिक अधिकार जिंदाबाद, हमारी स्वतंत्रता जिंदाबाद, महिला गरिमा जिंदाबाद, किशोरी अधिकार जिंदाबाद आदि नारे के बाद सभी प्रशिक्षर्थियों को सिटीजन चैंपियन सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस मौके पर जन शिक्षण केंद्र से रामस्वरूप, हेमलता, सिद्धार्थ सिंह , पुनीता, रामहित, किशोरी समूह और नारी संघ से मांडवी, नैना, गरिमा, राधा, करिश्मा, रिमझिम, गीता, उर्मिला, उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है