कावड़ यात्रा सामूहिक संकल्प एवं धार्मिक एकता का परिचायक -ओमकार गुप्ता
कांवरियो की शोभा यात्रा पर चेयरमैन की पुष्प वर्षा,माला पहनाई एवं जलपान कराकर किया स्वागत
भगवामय होने के साथ हर हर महादेव,बोल बम के जयकारों से गुंजायमान रहे क्षेत्र
अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकार एवं थानाध्यक्ष के साथ भारी पुलिस बल भी रही मौजूद
संवाददाता बसखारी अंबेडकर नगर।कावड़ यात्रा का धार्मिक और ऐतिहासिक रूप से अपना एक महत्व है।इस यात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न करने पर व्यक्ति की आत्मशुद्धि तो होती ही है। साथ ही उसे भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का अवसर भी मिलता है।कावड़ यात्रा न केवल भक्ति का प्रतीक है. यह शिवभक्तों के सामूहिक संकल्प और धार्मिक एकता का भी परिचायक है। उक्त बातें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने अयोध्या से जल लाने के लिए रवाना होने वाले कांवरियों की शोभायात्रा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं जलपान कराने के दौरान कहीं। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता नगर पंचायत कर्मचारी एवं समर्थकों के साथ भेड़िया, डडियवा,भिदूण,किछौछा सहित अन्य क्षेत्रों से जाने वाले कांवरियों की शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर, माला पहनाकर व जलपान करते हुए नगर पंचायत कार्यालय के सामने लगातार स्वागत कर रहे हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र में कांवरियों की सुविधाओं के लिए नगर पंचायत स्तर पर भी कई व्यवस्थाएं संचालित की जा रही है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर जिलाधिकारी विशाल पांडे,उप जिलाधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर, देवेंद्र कुमार मौर्य, थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों के साथ मौजूद रहे।बता दे कि श्रवण मास के पवित्र महीने में क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से कांवरियों का दल भगवा वस्त्र धारण कर कावड़ में सरयू जी का पवित्र जल लाने के लिए अयोध्या जाता है।और नंगे पांव तीन-चार दिनों की कठिन साधना करते हुए पदयात्रा कर अपने अपने क्षेत्र में वापस लौटता है। और सरजू जी से कांवड़ में भरकर लाये गए पवित्र जल से नाग पंचमी के दिन अपने-अपने क्षेत्र में स्थित शिवालियों में जलाभिषेक कर इस विशेष पूजा आराधना का समापन करता है।शिव भक्तों के द्वारा निकाली गई कांवड़ यात्रा से जहां पूरा क्षेत्र भगवा मय एवं बोल बम हर हर महादेव के उद्घोष से गुंजमान रहता है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक महकमे के साथ-साथ तमाम समाजसेवी कैंप लगाकर उनके स्वागत के लिए तैयार रहते हैं।