अयोध्या गैंगरेप कांड में मोईद खान का होगा DNA टेस्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अयोध्या गैंगरेप कांड में मोईद खान का होगा DNA टेस्ट

3 दिन में कोर्ट जाएगी पुलिस,फैजाबाद जेल में लेंगे सैंपल,रिमांड पर मोबाइल भी करेगी रिकवर

संवाददाता अयोध्या।अयोध्या गैंगरेप कांड के आरोपी सपा नेता मोईद खान का DNA टेस्ट होगा।फैजाबाद जेल में बंद मोईद का सैंपल लिया जाएगा। पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।इस केस में अभी तक मोईद खान का मोबाइल नहीं मिला है। पुलिस मोईद को रिमांड पर लेकर मोबाइल रिकवर कराने की तैयारी कर रही है।जांच अधिकारी बुधवार को लखनऊ KGMU पहुंचे।उनके वापस अयोध्या आने के बाद पुलिस DNA टेस्ट के लिए अगले 2 – 3 दिन में कोर्ट में आवेदन करेगी।अयोध्या CO आशुतोष तिवारी के मुताबिक, सिर्फ मोईद खान ही नहीं,राजू का भी DNA टेस्ट कराने की कोर्ट से अनुमति मांगी जाएगी।दरअसल, KGMU में रेप कांड की पीड़िता का ऑबोशन किया गया है।इस प्रक्रिया में भ्रूण का DNA सैंपल लिया जा चुका है।सबसे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने बयान में DNA टेस्ट के लिए कहा था।फिर सपा के फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने भी इसका समर्थन किया। सियासी बयानबाजी के बीच अब DNA टेस्ट की तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है