छात्र छात्राओं के समग्र विकास में योगदान देता हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम :- जि0वि0नी0
मां वैष्णो चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट एवं सांस्कृतिक विभाग द्वारा दस दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकर नगर। मां वैष्णो चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट एवं सांस्कृतिक विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय पारम्परिक कजरी लोकगीत व देश भगति गीत की कार्यशाला का समापन समारोह नगर के मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कालेज में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का दीपप्रज्वलन कर शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक आनन्द कुमार आर्य ने किया और समापन जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि डा0 अनुपम पांडेय ने प्रशिक्षित छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित कर किया।ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उपमा पांडेय ने बताया कि 50 बालिकाओं को अवधी भाषा मे लोकगीत व देश भक्ति गीत गाने हेतु प्रशिक्षित किया गया जिसमें गायन के सुर ताल शब्दों के उच्चारण तथा लय आदि की जानकारी दी गयी ताकि भविष्य में यह छात्राएं अच्छी गायिका बन सके ।समापन समारोह में प्रशिक्षित छात्राओं ने अपने प्रशिक्षण का लोहा मनवाते हुए गायन प्रस्तुत किया जो काफी सराहा गया।सरस्वती वंदना के बाद छात्राओं ने दर्जनों गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। लोगों सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि कला ही जीवन हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम गंगा सागर की तरह हैं हमेशा इसे जितना ही सीखिए उतना ही कम हैं।कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती शशिकला ,अरविंद मिश्रा,अंजली धुरिया,किसन यादव,आज़म अंसारी,संदीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे।