नगर पालिका परिषद टांडा बोर्ड की बैठक में सभासदों के बीच चला लात घूसा,मुकदमां दर्ज करने की मांग
ईओ और अध्यक्ष पर सभासदों को उकसा कर मारपीट कराने का हैं आरोप, मार पीट की वायरल हुई बीडीओ
संवाददाता टाण्डा अम्बेडकरनगर। बीते गुरुवार को नगर पालिक परिषद टाण्डा के बोर्ड बैठक में हुए विवाद व हंगामे को लेकर पालिका के 14 सभासदों ने अध्यक्ष शबाना नाज व ईओ ड़ा0 आशीष कुमार सिंह के उकसाने व ललकारने पर तीन सभासदों द्वारा सभसदों को गाली व जान से मारने की धमकी देने व मारपीट करने की तहरीर कोतवाली टाण्डा पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है दूसरी तरफ अध्यक्ष की ओर से भी कुछ सभसदों के विरुद्ध बोर्ड में हंगामा करने व गाली धमकी मारपीट की तहरीर दी गयी है।जिसकी कोई प्रति पालिका द्वारा जारी नही की गई है वहीँ दूसरी तरफ ईओ तहरीर देने की बात स्वीकार कर रहे हैं तो कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक वेद प्रकाश यादव तहरीर मिलने से इनकार कर रहे है जबकि ईओ द्वारा अध्यक्ष की तरफ से तहरीर कोतवाली में मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक को दी गयी और सभासदों द्वारा भी तहरीर वरिष्ठ उप निरक्षक को ही दी गयी है।
नगर पालिका के 14 सभसदों द्वारा आरोप लगाया गया है कि बीते गुरुवार को दिन में 2 बजे बोर्ड की बैठक शुरू हुई ई ओ ने बजट प्रस्ताव किया चर्चा के दौरान ही सभासद मो0 तारिक बजट पास पास का हल्ला मचाने लगा जब अन्य सभासदों ने विरोध किया तो अध्यक्ष व ईओ के उकसाने व ललकारने पर सभासद मो0 तारिक ,राकेश गुप्ता, जुल्फिकार ने अन्य सभसदों को भद्दी भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देने लगा और मारपीट करने लगा।बोर्ड में हुए हंगामे पर कोतवली टाण्डा से भारी पुलिस बल भी पहुंचा था।समाचार प्रेषण तक किसी भी पक्ष का मुकदमा दर्ज नही हुआ था।