क्या गरीब होना ही पाप हैं!एक गरीब के साथ अत्याचार पर अत्याचार,एक मामले को दबाने में दो और फर्जी एफआई आर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रेप के मामले में पुलिस के घिनौने कारनामें को प्रभारी मंत्री ने लिया संज्ञान एसपी को दिए जांच का निर्देश

 

पीड़िता के पिता पर अवैध शराब, भाई पर छेड़खानी का पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर समझौता कराने का बनाया था दबाव

 

जबरदस्ती मालीपुर थानाध्यक्ष और दो सिपाहियो ने समझौता कराने का किया प्रयास

 

समझौता न करने पर पीड़िता के भाई और पिता की पिटाई कर लाकप में किया था बंद

 

अरविन्द मिश्

अंबेडकरनगर।पीड़िता के आबरू की सौदा कर गंभीर अपराध का डैमेज कंट्रोल कर मैनेज मेंट करने में सफल रही मालीपुर थानाध्यक्ष व दो सिपाहियो ने पीड़िता के भाई और पिता की पिटाई कर लाकप में बंद करने के मामले में को प्रभारी मंत्री ग्रीस चंद यादव ने संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक को जांच कराकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया हैं वही पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच शुरु कराई हैं।आरोप है कि जब बालिका के पिता ने समझौता नहीं किया तो अवैध शराब में मुकदमा लिखकर पीड़िता के पिता को भी जेल भेज देने की धमकी दी गई थी।अंततः मजबूर होकर पीड़िता के पिता और भाई ने रात 11बजे किया समझौता कर लिया।क्या यही महिलाओं की सुरक्षा हैं। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत, ग्राम उमरन सैरपुर का हैं। पीड़िता रेनू ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में मालीपुर थानाध्यक्ष पर आरोप लगाया हैं कि प्रार्थनी की पुत्री उजाला के साथ सो रही थी कि पीड़िता की ननद का लडका किशन पीड़िता की लडकी काल्पनिक नाम शिवानी का मुह दबाकर घर के पीछे उठा ले गया व जबरन उसके साथ बलात्कार किया तथा किसी को न बताने व बताने पर जान से मार डालने की धमकी देकर वहाँ से चला गया पीड़िता से उसकी बेटी ने सारी बात रो-रोकर बतायी घटना के सम्बन्ध पीड़िता का पति चंडीगढ़ में रह रहे अपनी पति को बताया तो उन्होने पुलिस को सूचना देने के लिए कहा, पीडिता ने 22 मई को सुबह डायल 112 पर घटना की सूचना दी डायल 112 के सिपाहीयों द्वारा थाने पर लिखित तहरीर देने के लिए कहा गया मेरे द्वारा बेटी सहित थाने जाकर घटना की लिखित सूचना दी गई मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने घटना की जाँच कराने के लिए कहा।

इनसेट

समझौता न करने पर पिटाई कर लाकप में किया था बंद

थाने के सिपाही बृजेश यादव व विशान पटेल ने मौके पर जाकर जाँच की व हम दोनो पक्षों को थाने बुलाया थाने पर थानाध्यक्ष व दोनो सिपाहियों द्वारा सुलह-समझौते का दबाव बनाया जाने लगा मेरे द्वारा समझौता न मानने पर मेरे नाबालिक बेटे चाहत को पुलिस ने लॉकप में बन्द कर दिया व मुझसे कहाँ कि तुम्हारे लड़के को फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेज दूँगा कल अपने पति के साथ थाने आना पीड़िता सुबह अपने पति दिनेश कुमार के साथ थाने गई तो प्रार्थिनी के पति को भी थाने में बन्द कर बैठा लिया और दोनो सिपाहियों ने मेरे पति और बेटे के साथ मार-पीट की और सुलह करने का दबाव बनाया।

इनसेट

नही किया समझौता तो अवैध शराब में थानाध्यक्ष ने लिख दिया मुकदमा

पीड़िता ने कहा कि मेरे पति और पुत्र ने जब समझौता नहीं किया तो पीड़िता के पति के विरूद्ध मुकदजा सं0- 127/2024 धारा-60 आपकारिक एक्ट में दर्ज कर रात्रि 11:30 बजे सुलहनामे पर जबरन हस्ताक्षर कराकर थाने से छोडा गया थाने में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरे से सारी सत्यता का पता चल जायेगा।पीड़िता ने पूरे प्रकरण की जाँच कराकर दोषी थानाध्यक्ष और सिपाहियों के विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करते हुए मेरा मुकदमा पंजीकृत करने व नाबालिक बेटी का मेडिकल परीक्षण कराने की मांग की हैं।

इनसेट

यह बोले जांच अधिकारी

वही इस संबंध जांच अधिकारी क्षेत्राधिकारी जलालपुर अजय कुमार शर्मा से वार्ता की गई तो उन्होने बताया कि मामले की जांच गहनता से जा रही मामला पीड़िता के परिजनों पर मुकदमा दर्ज होना सही पाया गया हैं।जल्द रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौप दी जाएगी।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है