मां से अवैध संबध होना युवक को लगा नागवारा, दो दोस्तो ने मिलकर उतार दिया मौत के घाट
पुलिस ने हाई प्रोफाइल केस का किया खुलासा 4 महीने पहले लापता युवक की हुई थी हत्या
22 अगस्त को मृतक की पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी तब एक्टिव हुई पुलिस
हत्यारे की प्रेमिका की मदद से हत्या से उठा पर्दा नशे की हालत में प्रेमिका से बताई थी बात
गला रेतकर हत्या कर दी निशान देही पर शव के अवशेष को बाहर निकलवाया
संवाददाता अम्बेडकरनगर। पुलिस ने हाई प्रोफाइल केस का खुलासा लगभग तीन माह बाद किया हैं चार महीने पहले लापता नीरज प्रजापति की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया गया था।दो दोस्तों ने मिलकर नीरज प्रजापति की हत्या कर दी थीं 22 अगस्त को नीरज की पत्नी ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी थाने में गुमशुदगी दर्ज होते ही पुलिस एक्टिव हो गई और मामले की छान बीन करना शुरू कर दिया।हत्यारे गुलफाम की प्रेमिका की मदद से हत्या के मामले का पर्दाफांस हो पाया।नशे की हालत में गुलफाम ने हत्या की बात अपनी प्रेमिका से बताई थी गुलफाम और उसके दोस्त शुभम पाण्डेय के मां से अवैध संबंध होने के कारण ने हत्या की थी।जिसको लेकर लेकर नीरज की हत्या का प्लान बनाया। दोनों दोस्तों ने नीरज को बुलाकर गला रेतकर हत्या कर शव को दफन कर दिया ।निशान देही पर शव के अवशेष को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पूनम प्रजापति पत्नी नीरज प्रजापति उर्फ बबलू निवासी ग्राम भरहा थाना टांडा ने थाने पर उपस्थित होकर अपने पति नीरज प्रजापति उर्फ बबलू जो कि पिछले लगभग 4 महीने से लापता होने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज करायी गई। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु आवेदिका के गांव भरहा जाकर आसपास के लोगों से जानकारी की गई तो पता चला की नीरज 4 महीने पहले अचानक से गायब हो गया था। वह आखरी बार अपने दोस्त शुभम पाण्डेय पुत्र महेंद्र पाण्डेय निवासी ग्राम भरहा थाना को0 टाण्डा व गुलफाम पुत्र जयगम निवासी ग्राम भरहा थाना को0 टाण्डा के साथ देखा गया था। पुलिस टीम द्वारा गहनता से छानबीन की गई तो पता चला की गुलफाम किसी लड़की से फोन पर बात करता था और उसने उस लड़की से नशे की हालत में तीन-चार महीने पहले बताया था की शुभम पाण्डेय ने और गुलफाम ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है । मोबाइल सीडीआर की मदद से उस लड़की के बारे में जानकारी की गई। संबंधित लड़की ने अपना नाम पता गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि गुलफाम ने उसके समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया था। थाना को0 टाण्डा पुलिस द्वारा 01-शुभम पाण्डेय पुत्र महेंद्र पाण्डेय निवासी ग्राम भरहा थाना को0 टाण्डा 02-गुलफाम पुत्र जयगम निवासी ग्राम भरहा थाना को0 टाण्डा को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया तथा कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्तियों ने अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि दिनांक-13 मई की रात को 9:00 बजे शुभम पाण्डेय ने नीरज प्रजापति को उसके घर से ताड़ी पीने के लिए बुलाया और पास की एक बगिया में ले जाकर ताड़ी पिला रहा था। गुलफाम पुत्र जयगम भी शुभम के साथ मौजूद था। नीरज प्रजापति के नशे की हालत में हो जाने पर शुभम पाण्डेय ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार किया और गला दबाते हुए उसकी हत्या कर दी। शुभम पाण्डेय व गुलफाम उपरोक्त ने मिलकर नीरज प्रजापति की डेड बॉडी को पास के ही एक खेत में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया । पुलिस द्वारा नीरज प्रजापति की हत्या की वजह पूछने पर शुभम पाण्डेय द्वारा बताया गया कि नीरज प्रजापति के उसकी मां के साथ अवैध संबंध थे जिनको लेकर वह नीरज प्रजापति पर काफी दिनों बहुत गुस्सा था। इसी वजह से शुभम पाण्डेय उपरोक्त ने गुलफाम उपरोक्त के साथ मिलकर नीरज प्रजापति उपरोक्त की हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त शुभम पाण्डेय व गुलफाम द्वारा बताई गई जगह पर जेसीबी से खुदाई कर शव को (शव के अवशेष) बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है तथा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-274/24 धारा-201, 302 भादवि बनाम शुभम पाण्डेय व गुलफाम उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।