कटेहरी उपचुनाव:- लोगों की पहली पसंद बनकर उभरे पूर्व ब्लाक प्रमुख
यदि हाई कमान जताता है विश्वास तो कटेहरी में दिल चस्प होगा मुकबला
सुहैंल खान
संवाददाता अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा से टिकट की दौड़ में प्रबल दावेदार अजय सिंह सिपाही एक बड़े सर्वे में कटेहरी के लोगों की नंबर वन पसंद बनकर उभरे हैं जिससे उनके समर्थकों में खासा उत्साह है और साथ में अजय सिंह सिपाही ने भी इसके लिए कटेहरी की जनता का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कटेहरी की जनता के भावनाओ का सम्मान करते हुए उन्हें जरूर टिकट के रूप में आशीर्वाद देगा।
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। कटेहरी विधानसभा से लालजी वर्मा के सांसद बनने के बाद से ही कटेहरी विधानसभा की सीट चर्चा का विषय बनी हुई है। कटेहरी विधानसभा में हमेशा से ही त्रिकोणीय मुकाबला होता है जिसमें सपा, बसपा और भाजपा के प्रत्याशी मुख्य रूप से लड़ाई में रहते हैं। विगत कई वर्षों से कटेहरी सीट पर सपा, और बसपा का लगातार कब्जा रहा है और भाजपा को हमेशा से निराशा ही हाथ लगी है। इसी कारण यहां बड़ा सवाल ये उठता है कि क्या कटेहरी विधानसभा में भाजपा को कोई जिताऊ प्रत्याशी नहीं मिला या फिर भाजपा को कोई वोट नहीं करना चाहता है। कटेहरी के राजनीतिक दिग्गजों की माने तो तो जब तक भाजपा के उम्मीदवार को हर वर्ग का वोट नही मिलेगा तब तक कटेहरी से भाजपा की नैया पार हो पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है। अब यहां भाजपा के आला कमान के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये उठती है कि आखिर ऐसा कौन उम्मीदवार कटहरी विधानसभा से मैदान में उतारा जाए कि जो भाजपा की नैया को कटेहरी के भव सागर से बाहर निकाल सके और भाजपा के हाथों को मजबूत कर सके। कटेहरी विधानसभा से उपचुनाव की घोषणा होते ही भाजपा के दिग्गज नेताओं ने क्षेत्र में हाथ पैर मारना शुरू कर दिया है और टिकट की दौड़ में लग गए हैं परंतु आखिर कटेहरी की जनता के मन में कौन बसा है और जनता किसको कटेहरी से भाजपा के प्रबल उम्मीदवार के रूप में देखन चाहती है इसका जवाब जानने के लिए राष्ट्रीय स्वरूप की टीम द्वारा 3 दिन तक ऑनलाइन सर्वे कराया गया और सर्वे में जो परिणाम सामने आए वो वाकई के बड़े बड़े दिग्गज नेताओं की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं।
इनसेट
सर्वे में शामिल पांच नेताओं के अजय सिंह सिपाही को ज्यादा लोगों ने किया पसंद
एक टीम के सर्वे में भाजपा के कुल 5 दिग्गज नेताओं को शामिल किया। सर्वे में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अवधेश दिवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही, राणा रणधीर सिंह, अजीत सिंह और धर्मराज निषाद सहित कुल 5 वरिष्ठ नेताओं को नाम डाला गया था। उक्त सर्वे में कटेहरी की जनता से ये पूछा गया था कि भाजपा प्रत्याशी के रूप में कटेहरी की जनता किसको देखना चाहती है। राष्ट्रीय स्वरूप टीम ने सर्वे को 3 दिन तक चलाया जिसमे कुल 7268 लोगों ने भाग लिया और वोट किया। वोटिंग के बाद जो आंकड़े निकल कर सामने आए उसने सबको चौंकाया ही नहीं बल्कि भाजपा के दिग्गजों को अपनी रणनीति पर सोचने को भी मजबूर कर दिया होगा।
*किसको कितना वोट मिला*
टीम के ऑनलाइन सर्वे में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सिपाही ने 7268 वोटों में से कुल 3641 वोट(50.1%) प्राप्त करके भाजपा प्रत्याशी की रेस में कटेहरी की जनता की पहली पसंद बनकर उभरे। कटेहरी की जनता ने जिस प्रकार अजय सिपाही का समर्थन किया उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि कटेहरी की जनता अजय सिंह सिपाही को कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में देखना चाहती है। आनलाइन सर्वे में दूसरे नंबर पर जनता ने भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे अवधेश दिवेदी पर भरोसा जताया है। जनता ने अवधेश दिवेदी को 2219 वोट (30.53%) दिए जिसके साथ अवधेश दिवेदी दूसरे नंबर पर रहे।
यहां सबसे दिलचस्प बात ये रही कि कुल मिलाकर जितना वोट प्रतिशत बाकी चारों उम्मीदवारों का रहा उतना अकेले अजय सिंह सिपाही का रहा। अब ऐसे में यहां सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर इतने कम समय में अजय सिपाही ने कटेहरी की जनता का भरोसा कैसे जीत लिया? जब इसका जवाब ढूंढने के लिए टीम ने लोगों से बात की तो लोगों ने बताया कि अजय सिपाही हर वर्ग के लोगों को अपना बनाकर चलते हैं युवा हो या बुजुर्ग, बच्चा हो या जवान, हिंदू हो या मुस्लिम, दलित हो या स्वर्ण हर समाज हर वर्ग के लोग अजय सिंह सिपाही को अपना मानते है। जिसका सबसे बड़ा कारण है की अजय सिपाही किसी के साथ भेदभाव नही करतें सबको अपना मान कर काम करते हैं जिसका परिणाम हैं कि आज सिपाही राजनीति की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके है। विगत ब्लाक प्रमुख के दो चुनावों में एक में उन्होंने स्वयं ब्लॉक प्रमुख पद पर जीत हासिल की और दूसरे ब्लाक प्रमुख के चुनाव में किंग मेकर की भूमिका निभाई।
इनसेट
कटेहरी क्षेत्र में विगत कई वर्षों से हैं अजय सिंह सिपाही की राजनीतिक धमक
विगत कई वर्षों से अजय सिपाही लगातार राजनीति में सफलता प्राप्त करते आ रहे हैं। सर्वे में भी जिस प्रकार लोगों में अजय सिपाही का समर्थन किया उससे प्रतीत होता है कि भाजपा अजय सिपाही को प्रत्याशी घोषित करती है तो कटेहरी में भाजपा का परचम लहराने में आसानी होगी और भाजपा की झोली में एक सीट बढ़ने की संभावना प्रबल होगी। फिलहाल टिकट बटवारे में आलाकमान का जो भी फैसला रहे परंतु कटेहरी की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है कि आखिर वो किसको भाजपा से अपना प्रत्याशी देखना चाहती है।
इस संबंध में जब अजय सिंह सिपाही से बात की गई तो लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कटेहरी क्षेत्र की जनता जो भरोसा मुझ पर जताया है यदि मुझे टिकट मिलता है तो मैं उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। टिकट चाहे किसी को मिले मैं जनता और पार्टी की सेवा निस्वार्थ भाव से करता हूं। मुझे पद का मोह नहीं है मुझे बस लोगों से मिलने वाले सम्मान और आशीर्वाद मोह है। जहां तक टिकट मिलने की बात है मेरे लिए पार्टी के हित सर्वोपरि है यदि पार्टी के आलाकमान मुझ पर भरोसा दिखाकर टिकट देते हैं तो मैं जी जान लगाकर पार्टी को कटेहरी की सीट निकाल कर दिखाऊंगा।