जिला पंचायत से सड़क का करीब 18 लाख 50 हजार रुपये का हुआ टेंडर,कार्य शुरू होते ही भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी सड़क
जिला पंचायत सदस्य और ठेकेदार रोड निर्माण के रुपये को हजम करने के फिराक
मीडिया में खबर प्रकाशित एवं शिकायत पर विभाग और ठेकेदार जिला पंचायत सदस्य में मचा हड़कंप
आनन-फानन में शुरू हुआ कार्य तो निर्माण में ही लगा भ्रष्टाचार का दीमक
संवाददाता भीटी अंबेडकरनगर।भीटी तहसील के अंतर्गत राम बाबा से भीटी संपर्क मार्ग चंदापुर ओंकार तिवारी के घर से होते हुए सुरेंद्र मिश्रा के घर तक जिला पंचायत विभाग से अक्टूबर 2023 में सड़क पिच कार्य के लिए करीब 18 लाख 50 हजार रुपये का टेंडर हुआ था लेकिन ठेकेदार की मनमानी से 1 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं हो सका इसकी खबर मीडिया में प्रकाशित किया गया और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी किया गया । उसके बाद भी जिला पंचायत विभाग में ठेकेदार जिला पंचायत सदस्य में मचा हड़कंप और वहां पर आनन-फानन में काम शुरु करवा दिया गया। जब काम शुरू होने की भनक मीडिया को लगी तो मीडिया भी पडताल करने निकला पड़ी ।
इनसेट
*मीडिया पड़ताल में गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने खड़ा किया सवाल *
जब रोड निर्माण की पड़ताल मीडिया ने किया तो वहां के ग्रामीणों ने बताया कि तारकोल चटनी के तरीके चटकार और रोलर को चलवा दिया गया और रोड पर काम चलवा कर बिल्कुल घटिया क्वालिटी के सामग्री से कराया जा रहा है ।
इनसेट
मीडिया पड़ताल में गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने किये सवाल खड़ा
जब रोड निर्माण की पड़ताल मीडिया ने किया तो वहां से ग्रामीणों ने बताया कि तारकोल के बीस ड्रम रखे हुए हैं और जो रोड़ पर काम चल वहां बिल्कुल घठिया क्वालिटी के सामग्री से कराया जा रहा है। जहां मुख्यमंत्री जी एक तरफ भीटी और कटेहरी में विकास का सौगात दे रहे हैं वहीं पर जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य मिलकर सरकारी धन को बंदर बांट कर रहे हैं कागजों में तो कार्य 2 साल पहले ही पूरा कर दिया जा रहा है लेकिन अगर धरातल पर देखा जाता है तो वह कागजों में ही खाली दिखता है जमीनी हकीकत पर कुछ नहीं मिलता क्या यही विकास मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के मंसूबे पर फेर रहें पानी या फिर क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य या जिले के जिम्मेदार अधिकारी फिर एक बार उपचुनाव में दिलाएंगे भारी शिकायत बहुत से सवालों में कटेहरी विधानसभा और भीटी। क्या सारी कमियों को छुपा कर जिला अधिकारी उपचुनाव में खड़े उतर पाएंगे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के मनसूबो पर फेर रहे पानी भारी शिकायत यह तो आने वाला समय ही बताएगा फिलहाल इस पर हमारी नजर बनी रहेगी इस रोड निर्माण में पहले भ्रष्टाचार पर क्या निर्णय लेते हैं जिम्मेदार अधिकारी।