मनरेगा योजना को पलीता लगा रहा प्रधान जेसीबी से अमृत सरोवर की जा रही खुदाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मनरेगा योजना को पलीता लगा रहा प्रधान जेसीबी से अमृत सरोवर की जा रही खुदाई

 

सरकार और जिलाधिकारी को खुले आम ठेंगा दिखा रहा प्रधान और सचिव

संवाददाता अंबेडकरनगर। सरकार ने गरीब मजदूरों के रोजगार के लिए मनरेगा योजना संचालित कर गांव में ही मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने का दावा कर रही हैं। वही सरकार के दावे पर पानी फेरने का कार्य ग्राम प्रधान और सचिव के द्वारा किया जा रहा हैं। मजदूर न लगाकर जेसीबी से तालाब की खुदाई कराकर मजदूरों के पेट पर खुलेआम डाका डाला जा रहा हैं।जलालपुर तहसील के मालीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा ठाटट्टा गांव में एक तालाब के सौंदर्यकरण के लिए अमृत सरोवर तालाब हेतु 23 लाख रुपया का बजट पास हुआ है। जो की प्रधान द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें नरेगा द्वारा गरीब व्यक्तियों के दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए अनुमति है। लेकिन भ्रष्टप्रधान द्वारा मनबड़ तरीके से जेसीबी से कराया जा रहा है। प्रधान के इस कृत्य से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। जेसीबी द्वारा कार्य होने पर कुछ ग्रामीणों ने विरोध भी किया। ग्रामीणों ने भ्रष्टप्रधान के ऊपर आरोप लगाया कि , कार्य को रोकने के लिए जब प्रधान से कहा गया तो प्रधान द्वारा बताया गया काम नहीं रुकेगा जिस अधिकारी के पास जाना हो वहां जा सकते हो मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा। आखिर ऐसे भ्रष्ट प्रधानों के ऊपर जिला अधिकारी का कब घूमेगी हंटर।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है