स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन
 संवाददाता भीटी अम्बेडकरनगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अम्बेडकर नगर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा चयनित ग्रामों में स्वच्छता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। साथ ही महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा विषय पर जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत स्वयंसेविकाओं ने गाँव में झाड़ू लगाकर सफ़ाई की एवं प्लास्टिक कचरे इकट्ठा किये। साथ ही ग्रामीणों को गंदगी एवं उससे होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक भी किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के  प्राध्यापकों एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। स्वच्छता ही सेवा विषय पर मुख्य शास्ता प्रो अरविंद कुमार वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि जिस प्रकार हम अपने घर को साफ रखते हैं वैसी ही सोच हमें महाविद्यालय परिसर, अपने गाँव, अपने शहर, अपने प्रदेश एवं अपने देश के बारे में रखनी चाहिए। हिन्दी विभाग की अध्यक्षा प्रो सुधा ने बताया कि हम सब का यह कर्तव्य है कि गंदगी को दूर कर अपने देश को स्वच्छ बनाकर भारत मां की सेवा करें। पहले स्वयं अपने परिवार, मोहल्ले और गांव एवं कार्य स्थल से शुरू करें । स्वयं भी साफ सफाई करें और कम-से-कम 100 अन्य लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। यदि हम ऐसा कर पाते हैं तो स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हमारा हर एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ भानु प्रताप ने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, प्रतीक चिह्न, ध्येय वाक्य, संकल्प, लक्ष्य गीत, उद्देश्य एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों, पुरस्कारों आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां प्रदान की। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि सभी युवा स्वयंसेवक जो एनएसएस के नेतृत्व वाली सामुदायिक सेवा के माध्यम से देश की सेवा करने का विकल्प चुनते हैं।
इनसेट
एन. एस.एस
 बैज को गर्व और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जिम्मेदारी की भावना के साथ पहनते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के बैज में स्थित कोणार्क चक्र 8 पहर को इंगित करता है अर्थात स्वयंसेवक दिन के 24 घंटे राष्ट्र की सेवा के लिए तैयार रहने की याद दिलाता है। बैज में लाल रंग एन.एस.एस. स्वयंसेवकों द्वारा प्रदर्शित ऊर्जा और भावना को दर्शाता है। नीला रंग उस ब्रह्मांड को दर्शाता है, जिसमें एनएसएस एक छोटा सा हिस्सा है, जो मानव जाति के कल्याण के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार है। इस अवसर पर महाविद्यालय के  प्रो अरुण कांत गौतम, डॉ मनोज गुप्ता, डॉ नन्दन सिंह, डॉ सुनीता सिंह, डॉ अनूप पांडेय, डॉ महेंद्र यादव, डॉ अतुल कुमार कनोजिया, डॉ रवींद्र कुमार वर्मा, कुँवर संजय भारती, डॉ सतीश कुमार उपाध्याय, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, सीता पांडेय, वालेंतिना प्रिया, महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

[the_ad_group id="227"]
[democracy id="1"]

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है

[the_ad id='14896']

सावधान आप इस समय थाना रामसनेहीघाट अंतर्गत हैं, यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करना जीवन की सबसे बड़ी भूल है, पुलिस से तो बिल्कुल उम्मीद ना करें, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस थाने का रिकॉर्ड बता रहा है