कोतवाली जलालपुर स्थित नसोपुर में दलित महिला की मौत के मामले में सामने आई वीडियो मामले ने लिया नया मोड़
तथ्यों को छुपा कर कानून को गुमराह कर दलित परिवार कर रहा बेगुनाहों क्षत्रिय परिवार को प्रताड़ित
बिना जांच किए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बेगुनाहो को भेज दिया जेल,एससी एसटी एक्ट का हो रहा दुरुपयोग
सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट के सख्त आदेश की हो रही अवहेलना
संवाददाता अम्बेडकरनगर ।जिले के थाना कोतवाली जलालपुर स्थित नसोपुर में दलित महिला की मौत पर समाज और प्रशासन को गुमराह करने वालों को यह सच भी दिखाना चाहिए, जिसमें दलित परिवार के लोगों द्वारा ही तथाकथित मुख्य आरोपी हनुमान सिंह को माँ बहन की गालियां देते हुए दौड़ा दौड़ाकर कर पीटा जा रहा है। मजे की बात है कि जिस लड़की के साथ छेड़छाड़ की बात की जा रही है उसी लड़की द्वारा इस घटना का वीडियो भी बनाया जा रहा है। जमीनी हकीकत को समाज और प्रशासन के समक्ष रखते तो हनुमान सिंह के साथ आज यह अन्याय नहीं होता।
अफसोस है कि जातिवादी राजनीति के चलते पूरे मामले की छानबीन अबतक न तो किसी नेता और न तो किसी उच्चाधिकारी ने संज्ञान लिया करना क्या है।
जिस लेखपाल दुर्गा सिंह को हनुमान सिंह का सगा रिश्तेदार बताया जा रहा है उस दुर्गा सिंह का नसोपुर गांव के किसी भी व्यक्ति से दूर, दूर तक कोई रिश्तेदारी नहीं है।
यही नहीं जिस कार से महिला के ‘एक्सीडेंट’ की बात की जा रही है उसके मालिक एलआईसी के विकास अधिकारी से भी हनुमान सिंह का अब तक कोई प्रामाणिक सम्बन्ध सामने नहीं हो सका है। प्रदेश सरकार को मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर इस घटना में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जानी चाहिए जो भविष्य में एक नजीर बन सके।
द्वारा रिपोर्ट
अरविंद मिश्र
अंबेडकरनगर (उ0प्र0)